Team India Lost During Diwali Season: दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है और हर साल इस फेस्टिवल सीजन में क्रिकेट मैचों का आयोजन होता है. इस समय भारतीय महिला टीम 2025 के वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं और कल उनका इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच हुआ है. दूसरी ओर भारत की मेंस टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया वहां तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है. दिवाली पर टीम इंडिया के पास सभी को खुश करने का मौका था लेकिन फैंस को एक नहीं, बल्कि दो-दो दर्द मिले. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंदौर तक करोड़ों फैंस का दिल टूटा.
दिवाली पर टीम इंडिया को मिले दो-दो दर्द
दिवाली के शुभ असवर पर भारत को फैंस जीतते हुए देखना चाहते थे लेकिन मेंस और वुमेंस टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टीम इंडिया ने 19 अक्टूबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला. ये मुकाबला खास था, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में वापसी की. दोनों ही जल्दी आउट हो गए. मैच पर बारिश का साया रहा और टीम इंडिया 26 ओवरों में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. टीम इंडिया को इसी के चलते करारी हार मिली.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड से हार के बाद भी सेमीफाइनल की रेस में कैसे है टीम इंडिया? समझिये वर्ल्ड कप के बाकी मैचों का समीकरण
दूसरी ओर महिला टीम के लिए भी चीजें निराशाजनक रही. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ. वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद भारत की महिलाएं जीत के इरादे से उतरी थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की टीम इंडिया के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा. स्मृति मंधाना ने 88 और हरमनप्रीत कौर ने 70 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने भी 50 रन की शानदार पारी खेली. लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड ने 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया को दिवाली सीजन में दो-दो दर्द मिले.
टीम इंडिया के पास कमबैक का मौका
मेंस और वुमेंस टीम के पास अभी भी कमबैक करके फैंस को दिवाली का तोहफा देने का मौका है. टीम इंडिया को 23 और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले दोनों वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करनी होगी. दूसरी ओर, महिला टीम को वुमेंस सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराना होगा. अगर मेंस और वुमेंस टीम ने ऐसा कर दिया, तो फैंस बेहद खुश हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार के बाद टूटा कप्तान हरमनप्रीत कौर का दिल, जीती बाजी हारने पर दिया इमोशनल बयान