Litton Das injury: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया से भिड़ने से पहले बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान लिटन दास बीच मैदान पर काफी दिक्कत में दिखाई दिए हैं. दर्द की वजह से लिटन को प्रैक्टिस सेशन बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर लौटना पड़ा है.
बांग्लादेशी कप्तान की हालिया फॉर्म इस समय कमाल की चल रही है और उसे देखते हुए यह टीम के लिए बड़ा झटका है. लिटन को एक शॉट खेलते हुए पीठ में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद फिजियो को ग्राउंड पर आना पड़ा. भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला 24 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाना है.
बांग्लादेश टीम की अटकी सांसें
भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच से पहले बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. टीम के कप्तान लिटन दास नेट्स प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, लिटन बैटिंग के दौरान स्क्वायर कट शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तभी उन्हें अपनी पीठ में खिंचाव महसूस हुआ. बांग्लादेशी कप्तान दर्द में दिखाई दिए और फिजियो को ग्राउंड पर आना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: गेंदबाजों के लिए ‘काल’ बने अभिषेक शर्मा, अभी तक लगा चुके हैं इतने छक्के
इलाज के बाद भी लिटन दिक्कत में दिखे और उन्हें प्रैक्टिस सेशन को छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि लिटन बाहर से तो ठीक दिख रहे हैं, लेकिन वह भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं यह मेडिकल टीम के चेक करने के बाद ही साफ हो पाएगा.
श्रीलंका को चटाई थी धूल
बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड की शुरुआत श्रीलंका को धूल चटाकर की है. लिटन दास की अगुवाई में बांग्ला टाइगर्स ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था. टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में टीम की भिड़ंत अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत के विजय रथ पर सवार टीम इंडिया से होनी है.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: ‘उन्हें IPL में भी अंपायरिंग करनी है’, हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी, लगा दिए चीटिंग के आरोप!
भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश कुल 15 मैचों में मैदान पर उतरी है, जिसमें से 13 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि, टीम की हालिया फॉर्म जबरदस्त है और इसी फॉर्म को लिटन दास की सेना भारतीय टीम के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी.