---विज्ञापन---

क्रिकेट

सिर्फ 3 दिन में विराट कोहली से 4 गुणा से ज्यादा कमाई कर लौटे मेसी! भारत दौरे से मिले इतने करोड़…

Lionel Messi Earn 89 Crores Rupees From India Tour: लियोनेल मेसी ने इंडिया टूर से तकरीबन 89 करोड़ रुपये की कमाई की है, इस हिसाब से देखा जाए तो ये विराट कोहली की एक आईपीएल सीजन की अर्निंग से 4 गुणा से ज्यादा की रकम है.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 22, 2025 12:59
Virat Kohli Lionel Messi

How much did Lionel Messi get for his India tour: लियोनेल मेसी का भारत दौरा पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन विवाद अब भी बरकरार है. इस इवेंट के मेन ऑर्गेनाइजर शताद्रु दत्ता ने गिरफ्तार होने के बाद जांचकर्ताओं को बताया है कि फुटबॉल आइकन साल्ट लेक स्टेडियम में अपनी मौजूदगी के दौरान “छूए जाने या गले लगाए जाने से नाखुश थे” और तय समय से पहले ही वहां से चले गए, एसआईटी के एक सूत्र ने ये जानकारी दी. इस दौरान मेसी की फीस का भी पता चला है, जो विराट कोहली के एक आईपीएल सीजन की इनकम का तकरीबन 5 गुणा है

मेसी को छुआ जाना पसंद नहीं आया

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारियों की तरफ से लंबी पूछताछ के दौरान, दत्ता ने कहा कि मेसी को ‘पीठ पर छुआ जाना या गले लगाया जाना पसंद नहीं था’ और ये चिंता फुटबॉलर की सिक्योरिटी के लिए जिम्मेदार विदेशी सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से पहले ही बता दी गई थी. सूत्रों के हवाले से दत्ता ने ये भी बताया, ‘भीड़ को रोकने के लिए बार-बार पब्लिक अनाउंसमेंट के बावजूद, कोई असर नहीं हुआ. जिस तरह से मेसी को घेरा गया और गले लगाया गया, वो वर्ल्ड कप जीतने वाले फुटबॉलर के लिए पूरी तरह से नामंजूर था.’

---विज्ञापन---

अरूप बिस्वास पर आरोप

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास पूरे कार्यक्रम के दौरान मेसी के काफी करीब देखे गए, तस्वीरों में उन्हें तस्वीरें खिंचवाते समय फुटबॉलर की कमर पकड़े हुए दिखाया गया. बिस्वास पर अपने इंफ्लूएंस का इस्तेमाल करके रिश्तेदारों और निजी जान-पहचान वालों को मेसी तक पहुंचने की इजाजत देने का आरोप है. बढ़ते विरोध के बीच, उन्होंने जांच पूरी होने तक खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. जांचकर्ता इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि इतनी बड़ी तादाद में लोग ग्राउंड एरिया तक कैसे पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में इन भारतीय क्रिकेटर्स का रहा ICC रैंकिंग में दबदबा, 2 नाम तो उड़ा देंगे होश

---विज्ञापन---

लिमिट से ज्यादा लोग ग्राउंड पहुंचे

शताद्रु दत्ता ने ये भी दावा किया कि शुरू में सिर्फ 150 ग्राउंड पास जारी किए गए थे, हालांकि, जब एक ‘बहुत रसूखदार लोग’ स्टेडियम पहुंचे और “‘उन पर हावी हो गए’ तो ये संख्या तीन गुणा हो गई. पुलिस जांच कर रही है कि क्या बढ़ी हुई पहुंच ने सीधे तौर पर भीड़ कंट्रोल में गड़बड़ी में योगदान दिया. गिरफ्तार आरोपी ने ये भी दावा किया कि एक बार जब वो खास प्रभावशाली शख्स स्टेडियम पहुंचा, तो मेसी कार्यक्रम का पूरा फ्लो-चार्ट गड़बड़ा गया और वो इसे कंट्रोल नहीं कर सका.

भड़क गई थी भीड़

इस बीच, SIT के अधिकारियों को दत्ता के फ्रीज किए गए बैंक खातों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली, अधिकारी ने बताया. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 19 दिसंबर 2026 को दत्ता के घर पर छापेमारी के बाद एसआईटी के जासूसों ने कई दस्तावेज जब्त किए. अधिकारी ने कहा, ‘दत्ता ने दावा किया कि उसके बैंक अकाउंट में जो रकम थी, वह कोलकाता और हैदराबाद में मेसी इवेंट के टिकट बेचने और स्पॉन्सर से मिली थी. हम उसके दावों की जांच कर रहे हैं.’

मेसी को में 89 करोड़ रुपये

शताद्रु दत्ता ने मेसी के इंडिया टूर से जुड़ी फीस के बारे में भी बताया है, उन्होंने कहा, ‘लियोनेल मेसी को दौरे के लिए 89 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया था, जबकि 11 करोड़ रुपये भारतीय सरकार को टैक्स के रूप में दिए गए थे.’ उन्होंने जांचकर्ताओं को बताया, जिससे कुल खर्च 100 करोड़ रुपये हो गया. इस राशि में से 30 फीसदी स्पॉन्सर्स से आया था, जबकि 30 फीसदी टिकटों की बिक्री से जुटाया गया था.

विराट से तकरीबन 4 गुणा कमाई

विराट कोहली की इस वक्त एक आईपीएल सीजन की फीस 21 करोड़ रुपये है, इस हिसाब से अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने 3 ही दिन में किंग कोहली से 4 गुणा से ज्यादा कमाई कर ली. इस एक इवेंट ने क्रिकेट और फुटबॉल की कमाई का फर्क सामने ला दिया है.

बंगाल सरकार ने बनाई है SIT

पश्चिम बंगाल सरकार ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के इवेंट में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए सीनियर अधिकारी अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई थी. अधिकारी ने बताया कि SIT इस घटना में सुरक्षा में चूक, एक्सेस नियमों के उल्लंघन और आयोजकों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

First published on: Dec 22, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.