---विज्ञापन---

क्रिकेट

हारकर भी दिल जीत ले गईं अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, भारत से World Cup फाइनल के बाद दिया भावुक बयान

SA Captain Heartfelt Statement After Loss: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का हार के बाद खास रिएक्शन सामने आया है. वो अपनी टीम की हार से भावुक थीं लेकिन उन्होंने भारतीय महिला टीम की तारीफ की. लौरा वोल्वार्ड्ट ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और इसी ने फैंस का दिल जीत लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 3, 2025 08:41
SA Captain Heartfelt Statement After Loss
हारकर भी दिल जीत ले गईं अफ्रीकी कप्तान

SA Captain Laura Wolvaardt Won Fans Heart: टीम इंडिया ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. उन्होंने इसी के साथ इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार प्रदर्शन किया और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला रहीं. हारने के बावजूद लौरा ने अपने प्रदर्शन और मैच के बाद दिए बयान से फैंस का दिल छू लिया है.

वर्ल्ड कप 2025 में लौरा ने अपने प्रदर्शन से जीता फैंस का दिल

2025 के वुमेंस वर्ल्ड कप में लौरा वोल्वार्ड्ट सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 9 मैचों में 71.38 के औसत से 571 रन बनाए. लौरा ने टूर्नामेंट में इतिहास बना दिया और एलिसा हीली के बाद दूसरी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल और सेमीफाइनल, दोनों में शतक बनाया. 2022 में हीली ने ये कारनामा किया था और अब 2025 में लौरा ने कमाल कर दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में अपने प्रदर्शन के दम पर जीत दिलाई और फाइनल में भी लौरा ने हार नहीं मानी. वो अंत तक टिकी रही और शतक लगाया. लौरा भले ही हार गईं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें:- Womens World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया पर बरसा ‘छप्परफाड़’ पैसा, BCCI और ICC से मिलेंगे इतने करोड़

वोल्वार्ड्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार पर क्या बोला?

फाइनल में हार के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट का भावुक बयान सामने आया. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की और अपनी टीम की हार पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘मैं इस टीम के लिए इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं हो सकती. टीम इंडिया ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला. ये निराशजनक चीज है कि हमारी हार हुई लेकिन हम एक ग्रुप के तौर पर इससे भविष्य के लिए काफी कुछ सीखने वाले हैं. हमने उन खराब मैचों को पीछे छोड़ने का बढ़िया काम किया. कुछ मैचों में हमने काफी अच्छा और कुछ में काफी बुरा प्रदर्शन किया. हालांकि, ज्यादातर चीजें बहुत बढ़िया साबित हुई.’

ये भी पढ़ें:- World Cup जीतते ही व्हीलचेयर छोड़ खुशी से झूमीं प्रतिका रावल, टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया ने बनाया जश्न का हिस्सा

First published on: Nov 03, 2025 08:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.