---विज्ञापन---

क्रिकेट

18 साल बाद सामने आया हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का असली सच, ललित मोदी ने उठाया राज से पर्दा

Harbhajan Sreesanth: साल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 29, 2025 15:57
Harbhajan-Sreesanth

Harbhajan Sreesanth: साल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस पूरी घटना का वो वीडियो शेयर किया है, जो पिछले 18 साल से सिर्फ उनके पास ही था। गौरतलब है कि भज्जी ने श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद श्रीसंत फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे। हरभजन को अपनी इस हरकत की वजह से बैन भी झेलना पड़ा था। हाल ही में भज्जी ने खुद अपनी बर्ताव को लेकर अफसोस जाहिर किया था।

ललित मोदी ने उठाया राज से पर्दा

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के साथ बियॉड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का असली सच बताया। उन्होंने बताया कि मैच खत्म हो चुका था और सभी कैमरे बंद हो चुके थे।

हालांकि, ललित मोदी का एक सिक्योरिटी कैमरा चल रहा था, जिसने हरभजन और श्रीसंत के उस कांड को कैमरे में कैद कर लिया था। उन्होंने बताया कि प्लेयर्स एक-दूसरे से हाथ मिल रहे थे और तभी श्रीसंत के सामने आने पर भज्जी ने उन्हें उल्टे हाथ से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। ललित ने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।

---विज्ञापन---

भज्जी को झेलना पड़ा था बैन

दरअसल, यह घटना पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद घटी थी। खिलाड़ियों के हाथ मिलाने के दौरान भज्जी ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। भरे मैदान पर भज्जी के इस बर्ताव की वजह से श्रीसंत काफी दुखी हुए थे और वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद साथी प्लेयर्स श्रीसंत को चुप कराते हुए नजर आए थे।

हरभजन की अपनी इस हरकत का खामियाजा भी भुगतना पड़ा था और उन पर 8 मैचों का बैन लगा दिया था। हालांकि, भज्जी कई बार अपनी इस गलती के लिए ऑन एयर भी श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं। हाल में ही हरभजन ने कहा था कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ बदलने का मौका मिलता, तो वह इस थप्पड़ कांड को अपनी लाइफ से जरूर हटा देते।

First published on: Aug 29, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.