Bumrah Sangakkara: भारत और इंग्लैंड के सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें रेस्ट देने का फैसला लिया गया। भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि जस्सी की ज्यादा जरूरत शायद लॉर्ड्स टेस्ट में पड़ेगी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। संगाकारा का कहना है कि सीरीज का नतीजा इस टेस्ट पर निर्भर करता है ऐसे में टीम का यह निर्णय उनकी समझ से परे हैं।
बुमराह को आराम देने पर भड़के संगाकारा
कुमार संगाकारा ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यह समझना काफी दिलचस्प है कि बुमराह को ना खिलाने का फैसला क्यों और किसके द्वारा लिया गया। क्या यह निर्णय प्लेयर्स और फिजियो से पूछने के बाद लिया गया? यह इस बात पर निर्भर करता है कि लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है? सीरीज दांव पर लगी हुई है। अगर आप आज का स्कोर देखेंगे तो आज का दिन इंग्लैंड के नाम रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में मेरे हिसाब से कोच को बुमराह के पास जाकर बात करनी चाहिए थी। कोच को बुमराह से कहना था कि हां हमने फैसला लिया था आपको तीसरे और पांचवें टेस्ट में खिलाएंगे, लेकिन हम आपको पहले और दूसरे टेस्ट में खिलाना चाहते हैं। आप देखिए कि क्या आप तीसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं, क्योंकि इसके बाद आपको दो हफ्तों का आराम मिलेगा।”
शास्त्री भी फैसले से नाखुश
संगाकारा के साथ-साथ रवि शास्त्री भी बुमराह को आराम दिए जाने से खासा नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “”मैं इस फैसले से पूरी तरह से सरप्राइज हूं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण मैच है। बुमराह को एक हफ्ते का अभी ब्रेक मिला था। मैं हैरान हूं कि बुमराह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। मेरे हिसाब से यह चीज प्लेयर के हाथ से छीन लेनी चाहिए। प्लेइंग 11 को लेकर कप्तान और कोचिंग स्टाफ को फैसला लेना चाहिए। उन्हें यह तय करना चाहिए अंतिम ग्यारह में कौन खेलेगा और कौन नहीं। सीरीज के लिहाज से यह एक अहम मैच था। उन्हें यह मुकाबला हर हाल में खेलना चाहिए। लॉर्ड्स टेस्ट मैच बाद में है। यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला है, जहां पर आपको काउंटर पंच मारना है।”