Joe Root Century SL vs ENG: श्रीलंका की धरती पर जो रूट रोके नहीं रुक रहे हैं. पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाने के बाद तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में रूट ने अपनी एकदिवसीय करियर की 20वीं सेंचुरी 100 गेंदों में पूरी की. रूट ने अपने इस शतक के साथ ही ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है. वहीं, वह खास मामले में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं.
रूट का एक और शतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेन डकेट सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रेहान अहमद 24 रन बनाकर आउट हुए. 40 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही इंग्लैंड की लड़खड़ाती हुई पारी को जो रूट ने जैकब बेथेले के साथ मिलकर संभाला. रूट ने तीसरे विकेट के लिए बेथेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. बेथेल 72 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, रूट एक छोर संभालकर खड़े और उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां शतक जमाया.
ये भी पढ़ें: चाहकर भी T20 WC 2026 का बायकॉट नहीं कर सकता पाकिस्तान! समझिए कदम पीछे खींचने पर कैसे बर्बाद हो जाएगा PCB
लारा से आगे निकले रूट
रूट 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं. लारा ने वनडे क्रिकेट में 19 शतक जमाए, जबकि रूट अब 20 सेंचुरी लगा चुके हैं. दूसरे वनडे में भी इंग्लिश बल्लेबाज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 75 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं, पहले वनडे में रूट ने 62 रन जड़े थे.
रोहित-गांगुली से भी निकले आगे
जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 7500 रन भी पूरे किए. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 7500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने यह मुकाम 178वीं पारी में हासिल किया है. वहीं, सौरव गांगुली को यहां तक पहुंचने के लिए 185 इनिंग्स लगी थीं, जबकि रोहित ने 7500 रन 188 पारियों में पूरे किए थे.
Joe Root Century SL vs ENG: श्रीलंका की धरती पर जो रूट रोके नहीं रुक रहे हैं. पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाने के बाद तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में रूट ने अपनी एकदिवसीय करियर की 20वीं सेंचुरी 100 गेंदों में पूरी की. रूट ने अपने इस शतक के साथ ही ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है. वहीं, वह खास मामले में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं.
रूट का एक और शतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेन डकेट सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रेहान अहमद 24 रन बनाकर आउट हुए. 40 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही इंग्लैंड की लड़खड़ाती हुई पारी को जो रूट ने जैकब बेथेले के साथ मिलकर संभाला. रूट ने तीसरे विकेट के लिए बेथेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. बेथेल 72 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, रूट एक छोर संभालकर खड़े और उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां शतक जमाया.
ये भी पढ़ें: चाहकर भी T20 WC 2026 का बायकॉट नहीं कर सकता पाकिस्तान! समझिए कदम पीछे खींचने पर कैसे बर्बाद हो जाएगा PCB
लारा से आगे निकले रूट
रूट 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब ब्रायन लारा से आगे निकल गए हैं. लारा ने वनडे क्रिकेट में 19 शतक जमाए, जबकि रूट अब 20 सेंचुरी लगा चुके हैं. दूसरे वनडे में भी इंग्लिश बल्लेबाज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 75 रनों की दमदार पारी खेली थी. वहीं, पहले वनडे में रूट ने 62 रन जड़े थे.
रोहित-गांगुली से भी निकले आगे
जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 7500 रन भी पूरे किए. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 7500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने यह मुकाम 178वीं पारी में हासिल किया है. वहीं, सौरव गांगुली को यहां तक पहुंचने के लिए 185 इनिंग्स लगी थीं, जबकि रोहित ने 7500 रन 188 पारियों में पूरे किए थे.