Jasprit Bumrah Ready to Play: एशिया कप 2025 का आयोजन अगले महीने देखने को मिलेगा और इससे पहले टीम इंडिया के चुनाव को लेकर अलग-अलग तरह की अपडेट सामने आ रही हैं। जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन ही मुकाबले खेलते हुए नजर आए थे। बुमराह काफी जल्दी चोटिल हो जाते हैं और इसी वजह से वो सिर्फ बड़े मौकों पर खेलते हुए नजर आते हैं। उनके एशिया कप खेलने को लेकर सवालिया निशान था लेकिन अब बड़ा अपडेट आया है।
जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलने के लिए हैं तैयार!
एशिया कप का सेलेक्शन 19 अगस्त 2025 को होगा। इसके पहले अलग-अलग खिलाड़ियों के टीम का हिस्सा बनने या नहीं बनने को लेकर अपडेट आ रहे हैं। कई लोगों को लगा था कि शायद बुमराह को आराम दिया जाएगा, क्योंकि इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज है। इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से आने वाले महीनों में होने वाली है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को बता दिया है कि वो एशिया कप 2025 के सेलेक्शन के लिए तैयार हैं। अगर बुमराह खेलने की इच्छा रख रहे हैं, तो फिर सेलेक्टर्स उन्हें जरूर स्क्वाड में शामिल करेंगे।
जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार
बुमराह मौजूदा समय में भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। वो हर एक फॉर्मेट में कमाल करते हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं। भारत के लिए जसप्रीत ने अब तक 70 मैच खेले हैं और 89 विकेट झटके हैं। बुमराह की इकोनॉमी मात्र 6.27 की है। बुमराह डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और बेहद कम रन देते हैं। बुमराह को लेकर इस बड़ी खबर ने जरूर पाकिस्तान समेत अन्य टीमों की टेंशन बढ़ा दी होगी।
एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव भी हुए फिट
सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन को लेकर सवाल था लेकिन अब अपडेट सामने आया है कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पार कर लिया है। ऐसे में उनका एशिया कप खेलना तय है। सूर्या टी20 अंतर्राष्ट्रीय के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं, वहीं जसप्रीत बेस्ट गेंदबाज हैं। यह दोनों ही अपने प्रदर्शन से एशिया कप की ट्रॉफी फिर से टीम इंडिया को दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 और टेस्ट में लगाया रनों का अंबार, फिर भी हो जाएगा एशिया कप 2025 से बाहर!