Sanju Samson-Ravindra Jadeja Trade Confirmed: IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म हो गया है. CSK और RR के बीच ट्रेड की बातचीत चल रही थी. लगातार खबर आ रही थी कि संजू सैमसन CSK में शामिल हो सकते हैं और उनकी जगह रवींद्र जडेजा और सैम करन RR में जुड़ सकते हैं. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रिटेंशन से ठीक पहले ट्रेड कन्फर्म हो गया है. तीनों खिलाड़ियों की टीम बदल चुकी है. संजू को येलो जर्सी में खेलते हुए देखना सही मायनों में खास रहने वाला है.
IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म!
संजू सैमसन के काफी समय से RR छोड़ने की खबर सामने आ रही थी. अलग-अलग टीमों से उनके ट्रेड को लेकर बात की और CSK के साथ उनकी बात बन गई. राजस्थान रॉयल्स ने संजू के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन की मांग की थी. पहले लगा कि शायद ये डील नहीं हो पाएगी. हालांकि, कुछ दिनों पहले बताया गया था कि उनके बीच ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
क्रिकबज ने ये कन्फर्म कर दिया है कि संजू सैमसन आधिकारिक तौर पर CSK का हिस्सा बन चुके हैं. इसी बीच रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन RR से जुड़ चुके हैं. दोनों ही टीमें जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेड से जुड़े पोस्टर डाल सकती हैं. संजू सैमसन CSK में आते हैं, तो उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा लीड कर सकते हैं.
It's Official – Sanju Samson is now a part of CSK!
Ravindra Jadeja and Sam Curran move to Rajasthan Royals. pic.twitter.com/1G8n86rxJ9---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) November 15, 2025
ये भी पढ़ें:- बुमराह के विवादित बोल ने बढ़ाई तपिश, बावुमा को बौना बोलने पर कोच ने दिया बड़ा बयान
आज IPL रिटेंशन की लिस्ट होगी जारी
IPL 2026 से पहले टीमें उन खिलाड़ियों को बाहर करेंगी, जिन्हें वो अपने साथ नहीं रखना चाहती है. इसी बीच रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सभी के सामने आ जाएगी. 15 नवंबर 2025 यानी आज IPL की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आने वाली है. यहां से पता चल जाएगा कि दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में कौन से खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और टी नटराजन समेत कई सारे बड़े नामों के रिलीज होने की खबर सामने आ रही है.
🚨 IPL RETENTION FEVER ON SATURDAY FROM 5 PM 🚨 pic.twitter.com/b5FIhjQWer
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, पहले ही दिन सरेंडर हुई प्रोटियाज टीम










