---विज्ञापन---

क्रिकेट

CSK में शामिल हुए संजू सैमसन, नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म!

IPL Retention Confirmed: संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था. बताया जा रहा था कि दोनों की टीमें बदल सकती है. अब एक रिपोर्ट में कन्फर्म हो गया है कि संजू सैमसन IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेंगे, वहीं रवींद्र जडेजा सालों बाद CSK का साथ छोड़कर किसी अन्य टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. जडेजा के अलावा सैम करन का भी ट्रेड हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 07:54
IPL Trade Sanju Samson
CSK में शामिल हुए संजू सैमसन

Sanju Samson-Ravindra Jadeja Trade Confirmed: IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म हो गया है. CSK और RR के बीच ट्रेड की बातचीत चल रही थी. लगातार खबर आ रही थी कि संजू सैमसन CSK में शामिल हो सकते हैं और उनकी जगह रवींद्र जडेजा और सैम करन RR में जुड़ सकते हैं. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रिटेंशन से ठीक पहले ट्रेड कन्फर्म हो गया है. तीनों खिलाड़ियों की टीम बदल चुकी है. संजू को येलो जर्सी में खेलते हुए देखना सही मायनों में खास रहने वाला है.

IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म!

संजू सैमसन के काफी समय से RR छोड़ने की खबर सामने आ रही थी. अलग-अलग टीमों से उनके ट्रेड को लेकर बात की और CSK के साथ उनकी बात बन गई. राजस्थान रॉयल्स ने संजू के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन की मांग की थी. पहले लगा कि शायद ये डील नहीं हो पाएगी. हालांकि, कुछ दिनों पहले बताया गया था कि उनके बीच ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

---विज्ञापन---

क्रिकबज ने ये कन्फर्म कर दिया है कि संजू सैमसन आधिकारिक तौर पर CSK का हिस्सा बन चुके हैं. इसी बीच रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन RR से जुड़ चुके हैं. दोनों ही टीमें जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेड से जुड़े पोस्टर डाल सकती हैं. संजू सैमसन CSK में आते हैं, तो उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा लीड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बुमराह के विवादित बोल ने बढ़ाई तपिश, बावुमा को बौना बोलने पर कोच ने दिया बड़ा बयान

आज IPL रिटेंशन की लिस्ट होगी जारी

IPL 2026 से पहले टीमें उन खिलाड़ियों को बाहर करेंगी, जिन्हें वो अपने साथ नहीं रखना चाहती है. इसी बीच रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सभी के सामने आ जाएगी. 15 नवंबर 2025 यानी आज IPL की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आने वाली है. यहां से पता चल जाएगा कि दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में कौन से खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और टी नटराजन समेत कई सारे बड़े नामों के रिलीज होने की खबर सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, पहले ही दिन सरेंडर हुई प्रोटियाज टीम

First published on: Nov 15, 2025 07:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.