IPL 2026: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के बाद बड़ा हादसा हुआ था. ट्रॉफी का जश्न मनाने के लिए पहुंची आरसीबी के खिलाड़ियों को देखने के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई थी. जिसमें कुल 11 लोगों की मौत हुई थी. उस हादसे के बाद से बीसीसीआई ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी बड़े आयोजन से मना कर दिया है. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी आईपीएल 2026 के दौरान चिन्नास्वामी में कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएगी. जिसके कारण चैंपियन बनने के बाद उन्हें अपना होम ग्राउंड बदलना पड़ेगा.
आरसीबी को इस स्टेडियम से मिला ऑफर
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के विवादों में होने के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ऑफर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2026 में आरसीबी की टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बना सकती है. इस बारें में आरसीबी और एमसीए के बीच चर्चा शुरू हो गई है.
जिसके बारे में खुद एमसीए के सचिव कमलेश पिसल ने कहा, ‘यह व्यवस्था (पुणे में आरसीबी के मैचों की मेजबानी) चर्चा में है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कर्नाटक में हुई भगदड़ के कारण उन्हें समस्या हो रही है. इसलिए, वे एक जगह की तलाश कर रहे हैं और हमने उन्हें अपना स्टेडियम देने की पेशकश की है. शुरुआती चर्चाएं चल रही हैं और कुछ तकनीकी बातें हैं जिन्हें सुलझाना जरूरी है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शायद पुणे ही मैचों की मेजबानी करेगा.’
🚨NO IPL GAMES AT CHINNASWAMY IN 2026🚨
Bengaluru Stampede: Panel says no to big events at Chinnaswamy stadium as it's unsafe for mass gatherings. pic.twitter.com/R7YNjAJjRY---विज्ञापन---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) July 24, 2025
ये भी पढ़ें: बिना हिजाब पहने नजर आईं राशिद खान की पत्नी, तस्वीर ऐसी हुई वायरल, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही है आरसीबी
चैंपियन होने के बाद बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मिनी ऑक्शन की तैयारी तेज कर दी है. लियाम लिविंगस्टोन सहित कुल 5 खिलाड़ियों को आरसीबी रिलीज करने का बड़ा फैसला कर सकती है. हालांकि इस सीजन आरसीबी की टीम सेट नजर आ रही है. ऐसे में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाले हैं. फ्रेंचाइजी मध्यक्रम में एक विदेशी बल्लेबाज खरीदना चाहेगी. जिससे वो टिम डेविड का साथी मिल जाए. आरसीबी की टीम ने 18 सालों का सूखा खत्म करके आईपीएल 2025 में ट्रॉफी उठाई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा को बाहर करेगी मुंबई इंडियंस? सुरेश रैना ने MI को दिखाया रास्ता










