CSK IPL 2026 Auction Plan: चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रेड के जरिए अपनी टीम में संजू सैमसन की एंट्री कराई है. जिसके कारण ही अब टीम में रवींद्र जडेजा और सैम करन नहीं है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई की टीम अपनी कमियों को दूर करने के लिए बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. ऑक्शन को लेकर सीएसके ने अब एक बड़ा हिंट दिया है. जिसके अनुसार 3 स्टार खिलाड़ियों पर सीएसके पैसों की बारिश कर सकती है. सोशल मीडिया पर अब फैंस ने भी गेस करना शुरू कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा हिंट
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मिनट और 37 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनका लकी मस्कट लियो चेन्नई में सब्जियों और फल के बाजार में जाता है. जहां पर वो 3 चीज खरीदता है. जिसमें कीवी, सेब और लोकल मिक्सचर पैकेट शामिल है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे एक हिंट मान रहे हैं. कीवी को जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जोड़ कर देखा जाता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स एक विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में एडम मिल्ने पर निवेश कर सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें मथीशा पथिराना के बैकअप के रूप में देख सकती है. मिल्ने ने हाल के समय में ही बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि उनके अलावा भी कई न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजर होगी.
Leo Vazhi, Thani Vazhi 😉🦁#LeoHotline pic.twitter.com/82IrWALVTG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 10, 2025
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने बनाया ऋषभ पंत के साथ वापसी का ‘मास्टर प्लान’, नया ऐलान उड़ाएगा सिलेक्टरों के होश
लोकल टैलेंट पर भी होगी सीएसके की नजर
इसके अलावा सेब को जम्मू और कश्मीर से जोड़ा जाता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आकिब नबी पर भी निवेश कर सकती है. आकिब नबी ने हाल के समय में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वो बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा लोकल मिक्चर पैकेट को तमिलनाडु से ही जोड़ा जा सकता है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की लोकल टैलेंट पर भी फोकस कर सकती है. वेंकटेश अय्यर का भी तमिलनाडु से कनेक्शन है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके पीछे भी भाग सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: Yuvraj Singh और हरमनप्रीत कौर को मिला बड़ा सम्मान, वर्ल्ड कप विनर ने दिया टीम इंडिया को गुरुमंत्र










