---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025, RCB vs GT: अनोखा शतक लगाने की दहलीज पर हैं शुभमन गिल, RCB के खिलाफ हासिल कर सकते हैं यह उपलब्धि

IPL 2025, RCB vs GT: आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर खास रिकॉर्ड रहने वाला है. वो अनोख शतक पूरा कर सकते हैं.

Author Bhoopendra Rai Updated: Apr 2, 2025 11:45
Shubman Gill
Shubman Gill

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज यानी 2 मार्च को सीजन का 14वां मुकाबला खेला जाना है. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा. इस सीजन आरसीबी पहली बार अपने होम ग्राउंड में जीटी का सामना करने के लिए तैयार है. पहली बार दोनों टीमें इस सीजन आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर खास रिकॉर्ड रहने वाला है. वो अनोख शतक पूरा कर सकते हैं.

आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो RCB ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं गुजरात टाइटन्स ने भी 2 मैच खेले हैं, लेकिन 1 जीता और 1 हारकर चौथे नंबर पर काबिज है. आरसीबी की नजरें लगातार तीसरी जीत पर होंगी, लेकिन गुजरात भी चुनौती देने के लिए तैयार है. अगर गिल का बल्ला चल गया तो वो अपने करियर में खास उपलब्धि कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

शुभमन गिल के पास 100 छक्कों का मौका

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के पास IPL में 100 छक्के पूरे करने का मौका है. अभी तक उन्होंने 99 छक्के लगाए हैं. आरसीबी के खिलाफ आज एक और छक्का लगाते ही वह आईपीएल में 100 छक्के जड़ने वाले 39वें बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लीग में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 357 सिक्स जमाए थे.

कैसा है शुभमन गिल का आईपीएल करियर?

शुभमन गिल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह खिलाड़ी अब तक 105 मैचों की 102 पारियों में 37.78 की औसत से 3287 रन बना चुका है. गिल का स्ट्राइक रेट 136.33 का है. उन्होंने 4 शतक और 20 फिफ्टी जमाई हैं. गिल ने 99 छक्कों के अलावा 316 चौके भी लगाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RCB- विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

GT- शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

First published on: Apr 02, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें