Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2023: आर्ट्स से लगाव के कारण छोड़ दी इंजीनियरिंग की जॉब, जानिए कौन हैं आईपीएल होस्ट कर रहीं रिद्धिमा पाठक

नई दिल्ली: IPL 2023 में इन दिनों एक एंकर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं। ये न केवल ग्लैमरस लुक में देखा जा रहा है, बल्कि खेल की बारीकियों पर भी ये बात करती नजर आती हैं। इन्हें कई क्रिकेटर्स के इंटरव्यू और मैच के बीच में एक्सपर्ट्स के साथ एनालिसिस करते […]

IPL 2023 Ridhima Pathak

नई दिल्ली: IPL 2023 में इन दिनों एक एंकर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं। ये न केवल ग्लैमरस लुक में देखा जा रहा है, बल्कि खेल की बारीकियों पर भी ये बात करती नजर आती हैं। इन्हें कई क्रिकेटर्स के इंटरव्यू और मैच के बीच में एक्सपर्ट्स के साथ एनालिसिस करते देखा जा सकता है। इस एंकर का नाम है- रिद्धिमा पाठक। आइए जानते हैं कि आखिर ये खूबसूरत एंकर कौन है…

जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं रिद्धिमा पाठक

रिद्धिमा पाठक मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट, टीवी प्रजेंटर और एंकर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्नशिप से की थी। इसके बाद उन्होंने आरजे के रूप में अपना करियर शुरू किया। वह स्टार स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी और जियो पर स्पोर्ट्स ईवेंट्स को प्रजेंट करने के लिए जानी जाती हैं। वह आज हाई डिमांड प्रजेंटर हैं। उनकी वॉइस मॉड्यूलेशन और खेल के बारे में नॉलेज के कारण उन्हें पसंद किया जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Asia Cup हाथ से गया तो हो जाएगा इतने करोड़ का नुकसान, पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली पहचान

रिद्धिमा को सबसे ज्यादा पहचान टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली। पाठक ने पूर्व भारतीय आइस हॉकी खिलाड़ी वीरेन रस्किन्या के साथ भारतीय टीम की हॉकी का विश्लेषण किया। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर ओलंपिक इतिहास के पहले सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रिद्धिमा ने शो की मेजबानी की।

और पढ़िए – IPL 2023: ‘घबराना नहीं, मैं आ रहा हूं…’, यश दयाल के पिता चंदरपाल ने किया बेटे से बातचीत का खुलासा

आर्ट्स से लगाव के लिए छोड़ दी इंजीनियरिंग की जॉब

2012 से 2014 तक रिद्धिमा पुणे स्थित ईटन कॉर्पोरेशन कंप्यूटर स्टोर के लिए मार्केटिंग एनालिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं। वे कॉर्पोरेट ईवेंट्स, वेडिंग और स्पोर्ट्स ईवेंट समेत 500 से ज्यादा शो कर चुकी हैं। रिद्धिमा ने अपनी स्कूली शिक्षा रामनिरंजन पोदार मुंबई से की। वह अपने स्कूल के दिनों से ही डिबेट और थिएटर में सक्रिय रहीं। उन्होंने 2008 में एमकेएसएसएस कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में ए ग्रेड के साथ ग्रेजुएशन किया। हालांकि आर्ट्स से लगाव के कारण उन्होंने इंजीनियर की जॉब छोड़ दी थी। रिद्धिमा पाठक ने साल 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में डिजिटल प्रेजेंटर के तौर पर काम किया था। इस दौरान उन्हें काफी पहचान मिली। रिद्धिमा ने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे स्टार क्रिकेटर्स का इंटरव्यू लिया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Tramadol)


Topics:

---विज्ञापन---