एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को अब वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है. तिलक इससे पहले भी वनडे टीम में खेल चुके हैं. वो जल्द ही दोबारा टीम में धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं.
Indian Team Announcement for Australia Tour Live: टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. आज टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. इस बार टीम का ऐलान बेहद खास होने वाला है, दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद टीम में वापसी करेंगे.
यहां पर देखें टीम के ऐलान से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. भारतीय टीम के चयन पर सभी की नजर है. वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है. हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर कई सवाल हैं. टीम इंडियन के चयन को लेकर पिछले कुछ समय में 5 बड़े अपडेट आए हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs AUS: टीम इंडिया के सिलेक्शन पर 5 बड़ी खबरें, विराट-रोहित की वापसी, हार्दिक की जगह कौन?
भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर भी आज बड़ा फैसला हो सकता है. रोहित शर्मा का चयन होना तो तय है, लेकिन उनकी कप्तानी पर अभी भी संदेह के बादल छाए हुए हैं.
BCCI 4 अक्टूबर यानी आज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा. इस टूर पर विराट कोहली और रोहित को वनडे टीम में चुने जाने की पूरी संभावना है. आइए जानते हैं संभावित स्क्वाड और पूरा शेड्यूल.
यहां पर देखें शेड्यूल:India Squad Announcement: टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित-विराट की वापसी लगभग तय, ऐसा हो सकता है स्क्वाड
भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके दोनों दिग्गज वनडे टीम में नजर आ सकते हैं. जिसके कारण ही इस टीम के ऐलान पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.