---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: कौन हैं ध्रुव जुरेल? जिन्हें भारतीय Team में मिली सरप्राइज एंट्री

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई है। चलिए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Jan 13, 2024 00:30
India vs England Squad Dhruv Jurel Include in Team India
भारतीय खिलाड़ी ध्रुव जुरेल। Image Credit- News 24

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआत 2 मैचों के लिए स्क्वाड जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर सभी को चौंका दिया है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारत के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन को इस टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ईशान का नाम स्क्वाड में शामिल नहीं है। दूसरी ओर बीसीसीआई ने सभी को सभी सरप्राइज करते हुए ध्रुव जुरेल को टेस्ट सीरीज में शामिल कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: BCCI ने जारी किया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का स्क्वाड, पहली बार एक खिलाड़ी को मिली एंट्री

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता है खिलाड़ी

ध्रुव जुरेल के नाम से काफी कम लोग ही परिचित होंगे, क्योंकि खिलाड़ी ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ध्रुव जुरेल, जिन्हें अचानक भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। ध्रुव जुरेल 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। ध्रुव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साल 2021 में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: राहुल द्रविड़ के बयान पर ईशान किशन का आया रिएक्शन, Video शेयर कर दिया जवाब

पिछले आईपीएल में खिलाड़ी ने बनाए थे 152 रन

राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ी को साल 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने पिछले साल 11 आईपीएल पारियों में 152 रन बनाए थे। ऐसे में चौंकाने वाली बात है कि खिलाड़ी के पास ना तो आईपीएल का अधिक अनुभव है और ना ही घरेलू क्रिकेट का। बावजूद इसके उन्हें इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भारत के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

First published on: Jan 13, 2024 12:30 AM

संबंधित खबरें