---विज्ञापन---

क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, छक्कों की बारिश करके उड़ाया इंग्लिश गेंदबाजों का होश

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में धमाल मचाया है। सीरीज के चौथे वनडे मैच में सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 5, 2025 18:34
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के बाद से मुड़कर नहीं देखा है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब सूर्यवंशी ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में धमाल मचाया है। सीरीज के चौथे वनडे मैच में सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस पारी में इंग्लिश गेंदबाजों को वैभव ने जमकर पिटाई की है।

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका 

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 19 गेंदों में 48 रन बनाए थे। वनडे को भी टी20 बनाने वाले सूर्यवंशी ने दूसरे यूथ वनडे मैच में 34 गेंदों में 45 रन बनाए थे। दोनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने से चूकने के बाद वैभव ने तीसरे यूथ वनडे मैच में सिर्फ 31 गेंदों में ही 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि शतक से चूक जाने का अफसोस उन्हें था। जिसे चौथे यूथ वनडे मैच में उन्होंने खत्म कर दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। अंडर-19 लेवल पर ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। सूर्यवंशी के आगे इंग्लिश गेंदबाज बुरी तरह से फेल हुए हैं।

---विज्ञापन---

सूर्यवंशी करते हैं छक्कों की बारिश  

उभरते हुए स्टार सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में सिर्फ 78 गेंदों में ही 143 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। सूर्यवंशी के साथ ही साथ विहान मल्होत्रा ने भी शानदार शतक जड़ा। जिसके कारण ही खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 41 ओवर में 314 रन बना लिए हैं। जिस अंदाज में फिलहाल वैभव सूर्यवंशी लगातार रन बना रहे हैं। वो भारतीय टीम से फिलहाल बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं।  

ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी में होगी देरी, फैंस के लिए बुरी खबर, Ind vs Ban सीरीज पर आ गया बड़ा अपडेट

First published on: Jul 05, 2025 05:15 PM

संबंधित खबरें