---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs SA W: प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने पहले किया भांगड़ा फिर दिखाए अपने संस्कार, स्टेज पर उड़े जय शाह के होश 

IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया. विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जमकर जश्न मनाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तो दर्ज करके इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत जीतने के पहले इमोशनल हुई, तो उसके बाद वो भांगड़ा करते हुए भी नजर आए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपने संस्कार भी दिखाए.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 3, 2025 10:34
harmanpreet kaur touching jay shah feet
harmanpreet kaur touching jay shah feet

IND W vs SA W: फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली सबसे उम्रदराज कप्तान  बनी हरमनप्रीत कौर का खास अंदाज देखने को मिला. ट्रॉफी जीतने के फौरन बाद हरमनप्रीत कौर बहुत ज्यादा इमोशनल नजर आई. उसके बाद उन्होंने ट्रॉफी उठाने से पहले भांगड़ा भी किया. इन सबके बाद भारतीय कप्तान के संस्कार भी कैमरे में कैद हुए. 

हरमनप्रीत कौर ने छुए जय शाह के पैर 

चैंपियन बनने के बाद 36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर बहुत ज्यादा इमोशनल नजर आईं. हरमनप्रीत ने जीतने के बाद पहले हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छुए. उसके बाद जब वो ट्रॉफी लेने के लिए जाने लगी, तो आईसीसी चेयरमैन तक पहुंचने तक वो भांगड़ा करती हुई गईं और वहां जाकर सबसे पहले उन्होंने जय शाह के पैर छुए. हालांकि इसके बाद जय शाह बहुत ज्यादा असहज नजर आए. 

---विज्ञापन---

जय शाह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और अपना सिर झुका दिया. ट्रॉफी उठाने के बाद जब हरमन अपनी टीम की ओर बढ़ी, तो उस समय उन्होंने फिर से डांस किया. हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से ही वो टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने का प्रयास करती हुई नजर आ रही थी. जो उनके करियर के अंत में आकर हुआ है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द खत्म, आखिरी 2 T20I मैचों में नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सुपरस्टार

कप्तान हरमनप्रीत को है जीत की आदत 

टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद से ही हरमनप्रीत कौर ने कई बदलाव किए थे. WPL में मुंबई इंडियंस की टीम को 2 बार बतौर कप्तान चैंपियन बनाकर हरमनप्रीत कौर ने साबित कर दिया वो ट्रॉफी जीतना जानती है. पिछले 2 सालों से हेड कोच अमोल के साथ मिलकर कप्तान कौर ने इस टीम को बनाया है. जिसके कारण ही उन्हें बहुत ज्यादा क्रेडिट मिलना चाहिए. कप्तान हरमनप्रीत का सफर इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ बहुत ही शानदार हो गया है.

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत के एक फैसले ने टीम इंडिया को बनाया World Cup चैंपियन, जीत के बाद बताया कैसे बदली किस्मत?

First published on: Nov 03, 2025 10:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.