भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से बुरी तरह से हरा दिया है. इसी के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहने का सिलसिला बरकरार है. भारत ने पाक को वनडे में लगातार 12वां मैच हराया है.
IND W vs PAK W CWC 2025 Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला गया. जिसमें पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी महिला टीम सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई. इसी के साथ पाकिस्तानी टीम को 88 रनों से शर्मनाक हार मिली है. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हार गई.
भारतीय महिला टीम ने खड़ा किया था सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन तो नहीं प्रतिका रावल ने भी 31 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 247 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट झटका.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा की कप्तानी जाने से छलका दिग्गज का दर्द, शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
पाकिस्तान को मिली लगातार 12वीं हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम के लिए सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे में भारत के खिलाफ लगातार 12वां मुकाबला हारी है. भारत वनडे में पाकिस्तान से नहीं हारा है.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Head To Head: पाकिस्तान पर लगा है 11-0 का ‘कलंक’, वनडे में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार से बस कदम दूर है. डायना बेग भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गई.
पाकिस्तानी टीम ने आठवां विकेट गंवा दिया है. टीम के लिए सबसे अच्छी पारी खेलने वाली सिदरा अमीन 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. 41 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 155 रन ही बनाए हैं. अभी भी उन्हें जीत के लिए 93 रन और बनाने हैं.
पाकिस्तान की टीम बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. पाक ने 146 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया है. पिछली 4 गेंदों में पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिया है. पहले स्नेह राणा और बाद में दीप्ति शर्मा ने विकेट चटकाया.
पाकिस्तान महिला टीम की बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. अमीन अभी 76 रन बना कर खेल रही हैं.
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की स्थिति गंभीर नजर आ रही है. 31 ओवर में टीम ने 102 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान फातिमा सना को दीप्ति शर्मा ने 2 रनों से स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.
पाकिस्तानी टीम ने 95 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. नतालिया परवेज 33 रन बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनी है. पाकिस्तान की टीम 28 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 95 रन बना चुकी है.
पाकिस्तान की टीम 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 84 रन ही बना सकी है. हालांकि इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अच्छी गेंदबाजी कर रही श्री चरणी इंजरी के कारण मैदान से बाहर चली गई हैं.
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रही है. जिसके कारण ही टीम ने 19वें ओवर में जाकर 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. 19 ओवर के बाद पाकिस्तानी महिला टीम ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन ही बनाए हैं.
पाकिस्तान की टीम ने मात्र 26 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया है. आलिया रियाज 2 रन बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनी हैं. जिसके कारण ही 12 ओवर में 3 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम सिर्फ 26 रन ही बना सकी है.
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम पहले 10 ओवर में सिर्फ 25 रन बनाकर 2 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम के गेंदबाज इस मुकाबले में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिसके कारण ही पावरप्ले इंडिया के नाम रहा है.
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 20 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिया है. दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गई हैं. क्रांति गौड़ ने सदाफ शमास को 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 6 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा है. मुनीबा अली 2 रन बनाकर रन आउट हो गई. हालांकि थर्ड अंपायर के इस फैसले पर पाकिस्तानी टीम बहुत ज्यादा निराश दिखी. पाक टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 6 रन बनाए.
पाकिस्तान महिला टीम को बेहद ही धीमी शुरुआत मिली है. पाक की टीम 3.5 ओवर में सिर्फ 6 रन ही बना सकी है. भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी करके 50 ओवरों में ऑलआउट होकर 247 रन बनाए. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम को 248 रनों का लक्ष्य मिला है. अंत में आकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट अपने नाम किया.
भारतीय महिला टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए हैं. श्री चरणी सिर्फ 1 रन बनाकर सादिया इकबाल का शिकार बनी हैं.
भारतीय टीम ने 203 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया है. स्नेह राणा के बाद दीप्ति शर्मा भी पवेलियन लौट गई हैं. दीप्ति 25 रन बनाकर डायना बेग का शिकार बनी हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 46 ओवरों के बाद 7 विकेट गंवाकर 203 रन ही बनाए हैं.
भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारत ने 201 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. स्नेह राणा 20 रन बनाकर फातिमा सना का शिकार बनी. जिसके साथ ही भारत ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में बहुत ही धीमी बल्लेबाजी कर रही है. जिसके कारण ही 40 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 172 रन ही बनाए हैं. अब दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ गया है.
भारतीय महिला टीम ने 159 रनों के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. जेमिमा रोड्रिग्स 32 रन बनाकर नशरा संधू का शिकार बनी है. नो बॉल पर मिले जीवनदान का जेमिमा फायदा नहीं उठा पाईं.
मच्छरों के कारण खेल लगभग 15 मिनट तक रुका रहा था. ग्राउंड स्टाफ के छि़ड़काव करने के बाद अब दोबारा खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है. 34.5 ओवर में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए हैं.
महामुकाबले में टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की है. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल मैदान पर कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों के कारण मैच बीच में रोकना पड़ गया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिसकी अंपायर से शिकायत की. इसके अलावा उन्होंने मैदान पर खुद छिड़काव भी किया. टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 28 ओवरों में 122 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर डायना बेग का शिकार बनी है. जिसके कारण ही भारतीय महिला टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए हैं.
2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैच में वापसी कर ली है. जिसके कारण ही टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद 86 रन बना लिए हैं. मैदान पर इस समय हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल नजर आ रही हैं.
भारतीय महिला टीम ने प्रतिका रावल के रुप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. रावल 31 रन बनाकर सादिया इकबाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 16 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए हैं.
भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर फातिमा सना का शिकार बनी हैं. मंधाना पहले मैच में भी बुरी तरह से फेल हो गई थी. टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर 48 रन बनाए हैं.
भारतीय महिला टीम पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी कर रही है. 7 ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल अच्छी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत हुई है. 2 ओवर में ही भारतीय टीम ने 20 रन ठोक डाले. प्रतिका रावल ने एक ओवर में लगातार 3 चौके लगाए. स्कोर 20/0
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रयागराज में पूजा-अर्चना की.
प्रयागराज: महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए पूजा-अर्चना शुरू ◆ आज विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है #indvspak | #indwvspakw | India vs Pakistan pic.twitter.com/XKR0ieYcYy
— News24 (@news24tvchannel) October 5, 2025
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला है. रेणुका ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. अमनजोत इस मैच में नहीं खेल रहा है, उनकी जगह रेणुका को मौका मिला है.
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
कोलंबो में अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. जिससे टीम इंडिया के 3 अंक हो जाएंगे और पाकिस्तान का 1 अंक.
एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत देखने को मिली थी और तीनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, वहीं एक भी मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या महिला क्रिकेट में भी खिलाड़ी हाथ मिलाएंगी या नहीं.
पाकिस्तान टीम अभी तक इस वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक मैच खेल चुकी है. जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को ये मैच बांग्लादेश ने हराया था. अब पाक टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है.
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच वनडे में अब तक 11 मैच हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने सभी 11 मैच जीते हैं. अब तक पाकिस्तान उन्हें हरा नहीं पाया है. आज भी नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. मैच के लिए टॉस 2:30 बजे होगा. अगर टॉस के समय बारिश होती है तो फिर देरी से मैच शुरू हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलंबो में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बीते दिन यहां ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ कोलंबो में खेलने वाली है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचना चाहेगी.