---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs PAK W Highlights: टीम इंडिया ने 88 रनों से पाकिस्तान को हराया, वर्ल्ड कप में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार

India Women vs Pakistan Women Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जहां पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने 88 रनों से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने विश्व कप 2025 में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 5, 2025 23:11
IND W vs PAK W MATCH
IND W vs PAK W MATCH

IND W vs PAK W CWC 2025 Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला खेला गया. जिसमें पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी महिला टीम सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई. इसी के साथ पाकिस्तानी टीम को 88 रनों से शर्मनाक हार मिली है. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हार गई. 

भारतीय महिला टीम ने खड़ा किया था सम्मानजनक स्कोर 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली. जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन तो नहीं प्रतिका रावल ने भी 31 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 247 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट झटका. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा की कप्तानी जाने से छलका दिग्गज का दर्द, शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान को मिली लगातार 12वीं हार 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम के लिए सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे में भारत के खिलाफ लगातार 12वां मुकाबला हारी है. भारत वनडे में पाकिस्तान से नहीं हारा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Head To Head: पाकिस्तान पर लगा है 11-0 का ‘कलंक’, वनडे में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

22:49 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया ने दर्ज की 88 रनों से जीत

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से बुरी तरह से हरा दिया है. इसी के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहने का सिलसिला बरकरार है. भारत ने पाक को वनडे में लगातार 12वां मैच हराया है.

22:45 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: जीत से बस एक कदम दूर भारतीय टीम

पाकिस्तान की टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार से बस कदम दूर है. डायना बेग भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गई.

22:38 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: सिदरा अमीन भी लौटी पवेलियन

पाकिस्तानी टीम ने आठवां विकेट गंवा दिया है. टीम के लिए सबसे अच्छी पारी खेलने वाली सिदरा अमीन 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं. 41 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 155 रन ही बनाए हैं. अभी भी उन्हें जीत के लिए 93 रन और बनाने हैं.

22:28 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाक ने बैट टू बैक गंवाए 2 अहम विकेट

पाकिस्तान की टीम बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. पाक ने 146 रनों पर 7 विकेट गंवा दिया है. पिछली 4 गेंदों में पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवा दिया है. पहले स्नेह राणा और बाद में दीप्ति शर्मा ने विकेट चटकाया.

22:24 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: सिदरा अमीन ने रच दिया इतिहास

पाकिस्तान महिला टीम की बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. अमीन अभी 76 रन बना कर खेल रही हैं.

21:55 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की स्थिति गंभीर नजर आ रही है. 31 ओवर में टीम ने 102 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान फातिमा सना को दीप्ति शर्मा ने 2 रनों से स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

21:43 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तानी टीम ने गंवाया चौथा विकेट

पाकिस्तानी टीम ने 95 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. नतालिया परवेज 33 रन बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनी है. पाकिस्तान की टीम 28 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 95 रन बना चुकी है.

21:31 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान की टीम 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 84 रन ही बना सकी है. हालांकि इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. अच्छी गेंदबाजी कर रही श्री चरणी इंजरी के कारण मैदान से बाहर चली गई हैं.

21:02 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने 50 रनों का आंकड़ा किया पार

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रही है. जिसके कारण ही टीम ने 19वें ओवर में जाकर 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. 19 ओवर के बाद पाकिस्तानी महिला टीम ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन ही बनाए हैं.

20:33 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने गंवाया तीसरा विकेट

पाकिस्तान की टीम ने मात्र 26 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया है. आलिया रियाज 2 रन बनाकर क्रांति गौड़ का शिकार बनी हैं. जिसके कारण ही 12 ओवर में 3 विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम सिर्फ 26 रन ही बना सकी है.

20:25 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया के नाम हुआ पावरप्ले

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम पहले 10 ओवर में सिर्फ 25 रन बनाकर 2 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम के गेंदबाज इस मुकाबले में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिसके कारण ही पावरप्ले इंडिया के नाम रहा है.

20:14 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 20 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिया है. दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गई हैं. क्रांति गौड़ ने सदाफ शमास को 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

19:58 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 6 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा है. मुनीबा अली 2 रन बनाकर रन आउट हो गई. हालांकि थर्ड अंपायर के इस फैसले पर पाकिस्तानी टीम बहुत ज्यादा निराश दिखी. पाक टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 6 रन बनाए.

19:53 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को मिली धीमी शुरुआत

पाकिस्तान महिला टीम को बेहद ही धीमी शुरुआत मिली है. पाक की टीम 3.5 ओवर में सिर्फ 6 रन ही बना सकी है. भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

19:15 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को मिला 248 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहली बल्लेबाजी करके 50 ओवरों में ऑलआउट होकर 247 रन बनाए. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम को 248 रनों का लक्ष्य मिला है. अंत में आकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रनों की शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट अपने नाम किया.

19:07 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: भारतीय टीम को लगा आठवां झटका

भारतीय महिला टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है. 49 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए हैं. श्री चरणी सिर्फ 1 रन बनाकर सादिया इकबाल का शिकार बनी हैं.

18:51 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: परेशानी में भारतीय टीम

भारतीय टीम ने 203 रनों पर 7वां विकेट गंवा दिया है. स्नेह राणा के बाद दीप्ति शर्मा भी पवेलियन लौट गई हैं. दीप्ति 25 रन बनाकर डायना बेग का शिकार बनी हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 46 ओवरों के बाद 7 विकेट गंवाकर 203 रन ही बनाए हैं.

18:45 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: मुश्किल में आई भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भारत ने 201 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. स्नेह राणा 20 रन बनाकर फातिमा सना का शिकार बनी. जिसके साथ ही भारत ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए हैं.

18:23 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: धीमी बल्लेबाजी कर रही है भारतीय टीम

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में बहुत ही धीमी बल्लेबाजी कर रही है. जिसके कारण ही 40 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 172 रन ही बनाए हैं. अब दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा पर तेजी से रन बनाने का दबाव बढ़ गया है.

18:01 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

भारतीय महिला टीम ने 159 रनों के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. जेमिमा रोड्रिग्स 32 रन बनाकर नशरा संधू का शिकार बनी है. नो बॉल पर मिले जीवनदान का जेमिमा फायदा नहीं उठा पाईं.

17:57 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: दोबारा शुरू हुआ खेल

मच्छरों के कारण खेल लगभग 15 मिनट तक रुका रहा था. ग्राउंड स्टाफ के छि़ड़काव करने के बाद अब दोबारा खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है. 34.5 ओवर में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए हैं.

17:32 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: भारत ने की धमाकेदार वापसी

महामुकाबले में टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की है. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल मैदान पर कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं.

17:10 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: मच्छरों के कारण बीच में रोकना पड़ा मैच

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों के कारण मैच बीच में रोकना पड़ गया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिसकी अंपायर से शिकायत की. इसके अलावा उन्होंने मैदान पर खुद छिड़काव भी किया. टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 28 ओवरों में 122 रन बना लिए हैं.

16:53 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर डायना बेग का शिकार बनी है. जिसके कारण ही भारतीय महिला टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए हैं.

16:30 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया ने की शानदार वापसी

2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैच में वापसी कर ली है. जिसके कारण ही टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद 86 रन बना लिए हैं. मैदान पर इस समय हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल नजर आ रही हैं.

16:20 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

भारतीय महिला टीम ने प्रतिका रावल के रुप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. रावल 31 रन बनाकर सादिया इकबाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 16 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए हैं.

15:49 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: स्मृति मंधाना का गिरा विकेट

भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर फातिमा सना का शिकार बनी हैं. मंधाना पहले मैच में भी बुरी तरह से फेल हो गई थी. टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर 48 रन बनाए हैं.

15:35 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पावरप्ले में धमाल मचा रही टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी कर रही है. 7 ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल अच्छी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही हैं.

15:11 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत हुई है. 2 ओवर में ही भारतीय टीम ने 20 रन ठोक डाले. प्रतिका रावल ने एक ओवर में लगातार 3 चौके लगाए. स्कोर 20/0

15:03 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

14:53 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: भारतीय महिला टीम की जीत के लिए हुई पूजा-अर्चना

आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रयागराज में पूजा-अर्चना की.

14:47 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: रेणुका ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिला है. रेणुका ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. अमनजोत इस मैच में नहीं खेल रहा है, उनकी जगह रेणुका को मौका मिला है.

14:38 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

14:38 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी

14:34 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

13:18 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

कोलंबो में अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा. जिससे टीम इंडिया के 3 अंक हो जाएंगे और पाकिस्तान का 1 अंक.

12:22 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: क्या मैच में दिखेगी हैंडशेक कंट्रेवर्सी?

एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत देखने को मिली थी और तीनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, वहीं एक भी मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या महिला क्रिकेट में भी खिलाड़ी हाथ मिलाएंगी या नहीं.

11:47 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को पहली जीत की तलाश

पाकिस्तान टीम अभी तक इस वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक मैच खेल चुकी है. जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को ये मैच बांग्लादेश ने हराया था. अब पाक टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है.

11:18 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच वनडे में अब तक 11 मैच हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने सभी 11 मैच जीते हैं. अब तक पाकिस्तान उन्हें हरा नहीं पाया है. आज भी नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता है.

10:52 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score : जानें कब होगा टॉस?

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. मैच के लिए टॉस 2:30 बजे होगा. अगर टॉस के समय बारिश होती है तो फिर देरी से मैच शुरू हो सकता है.

10:38 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score : मैच पर बारिश का साया

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलंबो में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बीते दिन यहां ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

10:22 (IST) 5 Oct 2025
IND W vs PAK W Live Score : दूसरी जीत पर भारत की नजरें

वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ कोलंबो में खेलने वाली है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचना चाहेगी.

First published on: Oct 05, 2025 10:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.