IND vs WI: पिछले 1 साल में भारतीय टेस्ट टीम में बहुत बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है. जिसके कारण ही एक नई टेस्ट टीम नजर आ रही है. आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी है. जहां पर भारतीय क्रिकेट के 15 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. जब भारतीय क्रिकेट के 3 सबसे बड़े दिग्गजों में से एक भी घरेलू टेस्ट मैच में नहीं नजर आ रहा है.
भारतीय क्रिकेट के एक युग का हुआ अंत
टीम इंडिया 15 सालों के बाद घरेलू मैदान पर कोई ऐसा टेस्ट मैच खेल रही हैं. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई एक भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है. ऐसा 15 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर महीने में हुआ था. उस समय टीम इंडिया नागपुर में सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही थी. उसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों से में किसी एक ने तो घरेलू टेस्ट खेला ही है. तीनों ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. खासकर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन तो टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय इतिहास के बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं.
India vs West Indies series starts Tomorrow. After 15 years India will be playing a home test without Virat Kohli, Rohit Sharma and Ravichandran Ashwin. The last time when India played a home test without These Three players was in 2010 Against New zealand in Nagpur. pic.twitter.com/3DH6qcRQjQ
— Shivansh rajpal (@RajpalShiv46534) October 1, 2025
ये भी पढ़ें: ‘मैंने खूब गाली दी थी…’, शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ बहस पर दिया चौंकाने वाला बयान
हाल में ही तीनों दिग्गजों ने लिया है संन्यास
साल 2025 की शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. जिसके बाद वो विदेशी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तो टी20 के बाद अब टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है. दोनों ने ही आईपीएल 2025 के दौरान ये फैसला किया था. हालांकि दोनों ही दिग्गज अभी भी वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 19 अक्टूबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी. जहां पर ये दोनों दिग्गज मैदान पर ब्लू जर्सी में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर बदला पॉइंट्स टेबल का खेल, इस नंबर पर नजर आ रही टीम इंडिया