IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाना है। यह मुकाबला डोमिनिका के रोसेउ में खेला जाना है। टीम इंडिया अगर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहती हो तो स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अहम और जरूरी हो जाता है। अगर सबकुछ सही रहा और अश्विन की फिरकी चली तो मेजबान टीम मुश्किल में पड़ सकती है।
इस मुकाबले में स्टार स्पिनर अश्विन साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हैं। अगह वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट चटका देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 700 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज भी बन जाएंगे। साथ ही इस मामले में साउथ अफ्राकी के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को पीछे छोड़ देंगे। डेल स्टेन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 265 मैचों में 699 विकेट निकाले हैं।
अश्विन के निशाने पर होगा इन 2 दिग्गजों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के निशाने पर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी और टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी होगा। विरोटी ने 442 मैचों में 705 जबकि हरभजन सिंह ने 367 मैचों में 711 शिकार किए हैं। विरोट को पछाड़ने के लिए अश्विन को 9 जबकि हरभजन से आगे निकलने के लिए 15 विकेट की जरूरत है।
अश्विन का क्रिकेट करियर
आर अश्विन के नाम फिलहाल 270 मैचों में 697 विकेट हैं। उन्होंने 92 टेस्ट में 474, 113 वनडे में 151 जबकि 62 टी20 में 72 विकेट निकाले हैं। वह सीनियर गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। अश्विन गेंद के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। कई मौकों पर इस प्लेयर ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।










