IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है. टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला जाने वाला है. जहां पर दोनों ही टीमों की नजर सिर्फ जीत पर ही टिकी हुई है. फैंस इस मुकाबले को देखना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो जानना चाहते हैं कि कब और कहां इसे फ्री में देखा जा सकता है.
कब और कहां देखें दूसरा टी20 मुकाबला?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच को फैंस टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर इस मैच का मजा फैंस जियोहॉटस्टार पर उठा सकते हैं. वहीं इसके वेबसाइट पर भी मुकाबला देख सकते हैं. फ्री में इस मैच को फैंस टीवी में ही डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 6:30 बजे होना है.
कुछ खिलाड़ियों पर इस दौरान नजरें रहने वाली हैं. पहले टी20 मैच में उपकप्तान शुभमन गिल बुरी तरह से फेल हो गए थे. ऐसे में बल्ले के साथ उन्हें अब कमाल का प्रदर्शन करना होगा. वहीं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भी अपने बल्ले का कहर दिखाना होगा. पहले टी20 मैच में ये दोनों स्टार भी फेल हो गए थे.
Travel Day ✅
Hello from Chandigarh 👋#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lWKfY9R5Ie---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 10, 2025
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन या जितेश शर्मा किसको मिले प्लेइंग 11 में जगह? इरफान पठान ने दिया चौंकाने वाला बयान
यहां पर देखें दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले हार्दिक पांड्या ने बिगाड़ा इन 2 खिलाड़ियों का खेल, करोड़ों का हो सकता है नुकसान










