IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में टेम्बा बावुमा की टीम ने बहुत ही आसानी से जीत दर्ज कर ली. कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही भारत 30 रनों से टेस्ट मैच हार गया. चौथी पारी में टीम इंडिया 124 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी. इस हार के साथ घरेलू मैदान पर हुई एक और बेज्जइती ने टीम इंडिया का आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी काम खराब कर दिया है.
टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा नुकसान
सीरीज शुरू होने से पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर नजर आ रही थी. हालांकि कोलकाता टेस्ट मैच के बाद स्थिति ठीक इसके उलट हो गई है. अब टीम इंडिया चौथे स्थान पर तो, वहीं अफ्रीका तीसरे स्थान पर आ गई है. टीम इंडिया की स्थिति बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है. 8 मैचों में 52 अंक के साथ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 54.17 का है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की 3 मैचों के बाद 24 अंको के साथ 66.67 जीत प्रतिशत है. टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अगला टेस्ट जीतना होगा.
मैच से पहले पॉइंट्स टेबल

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

ये भी पढ़ें: IND vs SA: हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई टीम से बड़ी गलती, इस पल हाथ से निकल गया मैच
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है बरकरार
पॉइंट्स टेबल के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों मैच जीते हैं, ऐसे में 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर नजर आ रहे हैं. श्रीलंका की टीम भी फिलहाल दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका की टीम ने 2 मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच में उन्हें जीत मिली, तो वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया हालांकि अगले मुकाबले में जीत दर्ज करके दोबारा नंबर 3 पर पहुंच सकती है. घरेलू सीरीज में जीत दर्ज करके ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर पाएगी. घरेलू मैदान पर मिलने वाली हार फाइनल खेलने का सपना तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: 15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, भारत को मिली इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार










