---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल हुए बाहर! कौन करेगा कप्तानी?

Shubman Gill Released India Squad: कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में हुआ था और इसी वजह से वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे. लग रहा था कि 22 नवंबर 2025 को गुवाहाटी टेस्ट से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे. हालांकि, उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 11:00
Shubman Gill Injured
शुभमन गिल हुए टीम इंडिया से बाहर!

Shubman Gill Released India Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी टेस्ट की शुरुआत होगी. इसके एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. अचानक शुभमन गिल टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. कप्तान गिल की चोट को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ था और खबरें आ रही थी कि शायद वो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. अब गिल टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और वो अपनी चोट की जांच के सिलसिले में मुंबई निकल चुके हैं. गुवाहाटी टेस्ट से एक दिन पहले ये खबर भारतीय फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

शुभमन गिल हुए टीम इंडिया से बाहर

टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुभमन गिल को भारतीय स्क्वाड से हटा दिया गया है. वो गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. 19 नवंबर 2025 को शुभमन गिल टीम इंडिया के साथ कोलकाता से गुवाहाटी आए थे. लग रहा था कि दूसरे टेस्ट से पहले वो ठीक हो जाएंगे.

---विज्ञापन---

20 नवंबर को उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और अब बताया जा रहा है कि वो अगले दो-तीन दिनों तक मुंबई में आराम करने वाले हैं. इसके बाद गर्दन में चोट को लेकर उनकी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात होगी. अभी उनकी BCCI के CoE में जाने को लेकर कोई खबर नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:- BCCI पर फिर हुई पैसों की बारिश, नए करार के साथ कमाई में करोड़ों का इजाफा

कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी?

शुभमन गिल जब पहले टेस्ट में चोटिल हुए थे, तो उपकप्तान ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब गिल दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऐसे में पंत पूरे मैच में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऋषभ पंत काफी साल से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनके पास काफी अनुभव है. इसी का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है. गिल के बाहर होने के बाद अब साई सुदर्शन की टीम में वापसी हो सकती है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी का टीम इंडिया में कमबैक होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- एशेज 2025 के पहले ओवर में फिर हुआ धमाका, मिचेल स्टार्क की ‘बिजली’ से दहला इंग्लैंड

First published on: Nov 21, 2025 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.