---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: कमाल कर दिया… एडेन मार्करम के ‘सुपरमैन’ कैच ने उड़ाए होश, रवींद्र जडेजा का रिएक्शन वायरल

Aiden Markram Fabulous Catch: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में चल रहा है. साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. इसी बीच एडेन मार्करम का कैच काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने सुपरमैन की तरह नीतीश कुमार रेड्डी का कैच पकड़ा और इसपर रवींद्र जडेजा का रिएक्शन देखने लायक है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 13:58
Aiden Markram Fabulous Catch
मार्करम ने पकड़ा ‘सुपरमैन’ कैच

Aiden Markram Fabulous Catch: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में फैंस के होश उड़ा दिए. उन्होंने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. मार्को यानसेन की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी सही तरह से शॉट नहीं लगा पाए और गेंद हवा में गई. मार्करम ने इसी बीच सुपरमैन की तरह उड़ते हुए कैच पकड़ा. इससे न सिर्फ फैंस, बल्कि रवींद्र जडेजा भी बेहद हैरान नजर आए. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

एडेन मार्करम ने पकड़ा सुपरमैन कैश

गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि, लगातार विकेट गिरते गए. रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिल रही थी. रेड्डी ने कुछ बढ़िया शॉट लगाए और वो 17 गेंदों में 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी के 42वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी सही तरह से शॉट नहीं लगा पाए और कैच हवा में गया. एडेन मार्करम ने इसी बीच कमाल का कैच पकड़ा और ये देखकर सभी बेहद हैरान हो गए.

---विज्ञापन---

आप नीचे एडेन मार्करम का कैच देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित या पंत नहीं… केएल राहुल ही क्यों बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान? 3 कारणों से गंभीर-अगरकर ने दी जिम्मेदारी!

रवींद्र जडेजा का रिएक्शन वायरल

एडेन मार्करम से इस तरह के सुपरमैन कैच की उम्मीद किसी को नहीं थी. रेड्डी और जडेजा के बीच अच्छी पार्टनरशिप हो रही थी. ऐसे में नीतीश जब आउट हुए, तो रवींद्र जडेजा का रिएक्शन देखने लायक था. आप नीचे जडेजा की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

कुलदीप यादव-वॉशिंगटन सुंदर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. सुंदर को कुलदीप का बढ़िया तरह से साथ मिला. दोनों के बीच 141 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई है. दूसरे सेशन के अंत तक वॉशिंगस्टन सुंदर 33 और कुलदीप यादव 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों अपनी इस साझेदारी को और आगे लेकर जाना चाहेंगे. फॉलो ऑन को रोक पाना मुश्किल है लेकिन भारतीय टीम जरूर पूरी कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘ट्रेविस हेड बनने के चक्कर में…’ ऋषभ पंत की लापरवाही ने बिगाड़े फैंस के सुर, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा!

First published on: Nov 24, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.