---विज्ञापन---

क्रिकेट

बदल गई IND vs SA मैच की टाइमिंग! पहले टी-ब्रेक और फिर होगा लंच, जानिए पूरी डिटेल्स

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होना है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच की टाइमिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लंच ब्रेक से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 30, 2025 15:01
IND vs SA 1st Test

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. दौरे का आगाज प्रोटियाज टीम पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी इसके बाद तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले टेस्ट की टाइमिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पहले टेस्ट की टाइमिंग में होगा बदलाव

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के समय में थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिल सकता है. मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी और पहला सेशन दो घंटे चलेगा.

---विज्ञापन---

पहले सेशन के बाद ही लंच की जगह टी-ब्रेक लिया जाएगा, जो 20 मिनट का होगा. इसके बाद दूसरे सेशन का आगाज 11 बजकर 20 मिनट पर होगा, जिसका खेल दो घंटे चलेगा. दूसरे सेशन के बाद लंच ब्रेक लिया जाएगा, जो 40 मिनट तक चलेगा. तीसरे सेशन का खेल 2 बजे से शुरू होगा और दिन का खेल 4 बजे खत्म होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम

ऐसा होगा सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जिसकी अगुवाई ईडन गार्डन्स का मैदान करेगा. दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होनी है. टेस्ट के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

एकदिवसीय सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होना है और पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. दूसरा मैच की मेजबानी रायपुर करेगा, जो 3 दिसंबर को होना है. सीरीज का आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है. टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है, जिसका आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है.

First published on: Oct 30, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.