---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: कब और कहां फ्री में देखें पहला टी20 मुकाबला? सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं नजरें 

IND vs SA: टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया. अब साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. जिसका पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. जिसके कारण ही वो जानना चाहते हैं कि इसे फ्री में कहां देख सकते हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 8, 2025 22:31
IND vs SA 1st T20
IND vs SA 1st T20

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में कुछ बदलाव के साथ अब टी20 फॉर्मेट में भिड़ने को तैयार नजर आ रही है. दोनों ही टीमें इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारी की तरह ही देख रही हैं. ऐसे में वो इस सीरीज को जीत दर्ज करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेंगी. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस सीरीज पर फैंस का भी फोकस रहने वाला है. ऐसे में उनका बड़ा सवाल ये है कि इस मैच में फ्री में कहां देख सकते हैं? 

कब और कहां देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20? 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले को फैंस टीवी में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर इस मुकाबलों का मजा फैंस जियोहॉटस्टार पर उठा सकते हैं. वहीं इसके वेबसाइट पर भी मैच देख सकते हैं. फ्री में इस मुकाबले को फैंस टीवी में ही डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 6:30 बजे होना है. 

---विज्ञापन---

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं. उप कप्तान शुभमन गिल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के बाद कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये दोनों ही स्टार खिलाड़ी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. वहीं आराम के बाद जसप्रीत बुमराह भी वापस आ रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल कर आ रहे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में दिग्गज डेविड मिलर की एंट्री हुई है. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई 5 बड़ी बातें, प्लेइंग 11 को लेकर हुआ खुलासा 

यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. 

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज. 

ये भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में हुआ सबसे ज्यादा सर्च, इंडिया में वैभव सूर्यवंशी का दिखा जलवा

First published on: Dec 08, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.