---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: छक्का जड़ते ही अंपायर को अपने डोले-शोले क्यों दिखा रहे थे रोहित? खुद किया खुलासा

Rohit Sharma on showing biceps to umpire: भारत और पाकिस्तान के मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी से सभी का दिल जीत लिया।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 15, 2023 11:54
Rohit Sharma sixes

Rohit Sharma on showing biceps to umpire: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 12वें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस जीत में जहां भारतीय गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

रोहित ने मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली। हिटमैन ने केवल 63 गेंदों पर विशाल स्कोर को बना लिया। उन्होंने पारी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी। कप्तान ने एक दो या तीन नहीं बल्कि 6 छक्के जड़े। इसे देखकर एक समय मैदान पर खड़े अंपायर भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक छक्का जड़ने के बाद रोहित अंपायर को अपने डोले शोले दिखाते नजर आए।

---विज्ञापन---

रोहित ने खोला राज

कप्तान के इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर हर कोई हैरान था। जब मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने उनसे इस बारे में पूछा तो हिटमैन ने एक अनोखा किस्सा सुनाया। रोहित ने बताया कि विशाल छक्का जड़ने के बाद अंपायर उनसे पूछ रहे थे कि इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मार लेते हो क्या तुम्हारे बल्ले में कुछ है? इस पर हिटमैन ने कहा कि ‘ मेरे बैट में कुछ नहीं है, ये पॉवर है।’

शानदार फॉर्म में हिटमैन

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डक पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की। इसके बाद कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में छक्कों की बरसात कर दी थी। वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सर किंग भी बन गए थे।

 

First published on: Oct 15, 2023 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.