IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच काफी चर्चा का विषय बना। भारतीय टीम ने काफी आसानी से 7 विकेट रहते पाक को पराजित कर दिया। इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों दर्शक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। अब फैंस के बीच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान टीम को हारता देख एक दर्शक बदल गया और उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहन ली। उन्होंने इसके बाद सेलिब्रेट भी किया और नाचने लग गए।
पाक को हारता देख फैन ने भारत की जर्सी पहनी
मैच के अंतिम कुछ समय का वीडियो सामने आ रहा है। जब पाकिस्तान की हार तय नजर आ रही थी, तो दर्शकों के बीच मौजूद पाक की जर्सी पहने एक फैन ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहन ली और कूद-कूदकर नाचने लग गए। ये देखकर आसपास मौजूद भारतीय फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने भी इस बात को सेलिब्रेट किया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
Akhir India ki hi Paidaish hai🤣
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 14, 2025
Baap ke paas akar he chupay ga ye porki🤣#indvspak2025 #INDvPAK #PAKvIND #PakVsInd #PakistanCricket pic.twitter.com/n0eMsmp5oK
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम की सरेआम ‘बेइज्जती’ से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, बोले- ये कलंक जिंदगी भर रहेगा
टीम इंडिया ने नहीं मिलाया पाक खिलाड़ियों से हाथ
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सीधा ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। पाकिस्तानी प्लेयर्स से उन्होंने हाथ नहीं मिलाया और ये बताने का प्रयास किया कि वो सिर्फ अपने देश का नेतृत्व कर रहे थे। उन्हें पाक टीम या खिलाड़ियों से कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इस चीज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। 20 ओवरों में पाक ने 9 विकेट गंवाते हुए 127 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 13 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। गिल और अभिषेक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। 15.5 ओवरों में भारतीय टीम ने 7 विकेट रहते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, ये 3 चीजें नहीं सुधारी, तो दोबारा होंगे ‘शर्मिंदा’!