Mohsin Naqvi Big Hint: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 के सुपर 4 में मैच होने वाला है. इसके पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है. वो लोगों के सवाल से बचते हुए नजर आ रहे हैं. नो हैंडशेक विवाद के बाद सभी लोग पाकिस्तान की सफाई सुनना चाहते हैं लेकिन उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस हो ही नहीं रही. इसी बीच PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए और उन्होंने इशारों-इशारों में संकेत दिए कि वो आगे बड़ा कदम उठाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेंगे.
नो हैंडशेक विवाद कैसे हुआ शुरू?
भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर को हराने के बाद हाथ नहीं मिलाया. बाद में पता चला कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को सूर्या से हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था. इसी वजह से PCB ने ICC को एंडी के खिलाफ शिकायत की और उन्हें टूर्नामेंट से हटाने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वो एशिया कप से नाम वापस ले लेंगे. यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को मैच के लिए पाक टीम मैदान पर नहीं आई. बाद में ICC से उनकी मीटिंग हुई. PCB का दावा है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टीम मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: इस ‘मास्टरप्लान’ के साथ जीत के सपने देख रहा पाकिस्तान, मैच से पहले उठाया बड़ा कदम
प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल करने पर मोहसिन ने क्या बोला?
ICC ने PCB को लेटर लिखा और बताया कि उन्होंने कई सारे नियमों का उल्लंघन किया है. PCB ने भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया. साफ तौर पर यहां उनसे नो हैंडशेक विवाद और ICC के साथ तनातनी को लेकर सवाल पूछे जाते. इसी वजह से उन्होंने कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया. PCB के चीफ मोहसिन नकवी ICC अकादमी में अपनी टीम के नेट सेशन में पहुंचे. जब वो बाहर आए, तो उन्होंने रिपोर्टर्स के सवालों को नजरअंदाज किया और कहा कि वो जल्द ही इस बारे में बात करेंगे. इससे नकवी ने संकेत दिए कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का कदम उठाया जाएगा और इसमें वो सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं.
#WATCH | Dubai, UAE | On being asked why the Pakistan team is not holding a press conference, PCB Chairman Mohsin Naqvi says, "… We'll talk soon." pic.twitter.com/ikqwlzZbfT
— ANI (@ANI) September 20, 2025
भारत एक बार फिर देगा पाक को मात?
आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया काफी मजबूत है और उन्हें हराना बहुत मुश्किल है. पाक फैंस और दिग्गज भी ये बात जानते हैं. टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और 14 सितंबर को जिस तरह से सूर्या ब्रिगेड ने एकतरफा जीत दर्ज की थी, कुछ ऐसा ही यहां भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- ‘वो IPL खेलते हैं, हम तो…’, IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द, अपनी टीम को दिखाया आईना