Anil Chaudhary on No Handshake: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय रहा. PCB ने अंपायर एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उन्हें हटाने की मांग की. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ नहीं खेलने का मन भी बनाया था और इसी कारण मैच देरी से शुरू हुआ. इस पूरे किस्से पर अब भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने चुप्पी तोड़ी और उन्होंने PCB को लताड़ लगाते हुए कहा कि इन सभी चीजों की बिल्कुल जरूरत नहीं थी.
नो हैंडशेक विवाद पर अनिल चौधरी ने क्या कहा?
भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने ANI को इंटरव्यू दिया और नो हैंडशेक विवाद पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि हैंडशेक को लेकर ICC का कोई नियम नहीं है और विवाद बेवजह खड़ा किया गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच हारने से चीजें पलट गई, क्योंकि ICC के खेलने के नियम या लॉ बुक में इस बारे में कहीं नहीं लिखा है. आप जो हैंडशेक विवाद के बारे में बात कर रहे हैं, वो 15-20 साल पहले से शुरू हुआ है. पहले हैंडशेक नहीं होता था. इसी वजह से मुझे लगता है कि ये सभी चीजें फालतू में बनाई गई. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. मुझे लगता है कि जिन्होंने शिकायत की, उन्हें भी पता था कि ऐसा करने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें पता चल गया कि ऐसा करने से कुछ नहीं होता.’
#WATCH | Delhi | On Indian cricketers refusing to shake hands with Pakistani cricketers during their match on 14th September, former Cricket Umpire Anil Chaudhary says, "… This is for the first time that I am hearing a controversy on handshakes. This handshake ritual started… pic.twitter.com/k1cKvT6CQC
— ANI (@ANI) September 18, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद के बीच मोहम्मद आमिर का पोस्ट वायरल, विराट कोहली के लिए कही ये बात
अनिल ने एंडी पाइक्रॉफ्ट का किया सपोर्ट
अनिल चौधरी ने नो हैंडशेक विवाद पर बात करते हुए एंडी पाइक्रॉफ्ट का पक्ष लिया था. चौधरी ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट अनुभवी मैच रेफरी है और उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘इन सभी चीजों की जरूरत नहीं थी. वो ICC एलीट पैनल के काफी अनुभवी और पुराने रेफरी हैं. वो जिम्बाब्वे के लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं और उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है.’
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगा मैच
एशिया कप के ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान टॉप 2 में रहे. इसी वजह से उन्होंने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. एशिया कप में अब फिर से उनका मैच होने वाला है. वो सुपर 4 स्टेज में 21 सितंबर 2025 को आमने-सामने आने वाले हैं. पिछले मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह डॉमिनेट किया था और दोबारा वो ऐसा ही कर सकते हैं.
Ind Vs Pak Super 4 on 21 september ( Sunday ) pic.twitter.com/d1AstlvOAc
— Shreya Yadav (@ShreyaYadav___) September 17, 2025
ये भी पढ़ें:- वो 4 मिनट जिनकी वजह से खड़ा हुआ ‘No Handshake’ विवाद, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के हिस्से की कहानी का खुलासा!










