IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होना है. उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान बीमार हो गए हैं. जिसके कारण ही वो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वो पंजाब क्रिकेट टीम के लिए आज मुकाबला नहीं खेल सके. गिस इस मुकाबले के लिए जयपुर पहुंचे थे और मैच में खेलने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे, लेकिन बीमार होने के कारण नहीं खेल सके. इस खबर के बाद टीम इंडिया के फैंस की चिंता बढ़ गई है.
शुभमन गिल हो गए बीमार
पंजाब क्रिकेट टीम और सिक्किम के बीच मुकाबला जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड जयपुर में खेला जा रहा है. जहां पर कप्तान शुभमन गिल को खेलना था, लेकिन फूड पॉइजनिंग होने के कारण वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो सके. गिल अब पंजाब के लिए 6 जनवरी को होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं. पंजाब की टीम उम्मीद कर रही है कि वो गोवा के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. हालांकि टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है. गिल वनडे सीरीज शुरू होने तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. गिल की फिटनेस भी हाल के समय में बहुत अच्छा नहीं रही है. इंजरी के कारण कई मुकाबले गिल ने मिस किए हैं. जिसके कारण ही उन्हें बहुत ज्यादा गेम टाइम नहीं मिल सका है.
Shubman Gill missing Vijay Hazare Trophy match due to food poisoning#Subhmangill #StrangerThings5 #VijayHazareTrophy2025 pic.twitter.com/r8GOUErtIN
— Niraj Kumar (@Nirajku11362609) January 3, 2026
ये भी पढ़ें: साल 2026 में टीम इंडिया के लिए तहलका मचाएंगे ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी! 2025 में दिखाया है ट्रेलर
पंजाब के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा पंजाब के गेंदबाजों को मिला भी. सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रनों पर ही सिमट गई. पंजाब क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया. गुरनूर बराड़ को भी 1 सफलता मिली. पंजाब की टीम अब बहुत ही आसानी के साथ इस मुकाबले को अपने नाम कर सकती है.
ये भी पढ़ें: साल 2026 में कितनी बार खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला? सामने आ गई तारीख










