IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ तो उस समय अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला था। जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि इंग्लिश सरजमीं पर बाएं हाथ के इस गेंदबाज को पहले या दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि पहले 3 मैच में ऐसा नहीं हो सका। चौथे मैच में वो इंजरी के कारण टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके। अब 5वें मुकाबले से पहले भी उनके डेब्यू को लेकर चर्चा चल रही है। जिसको लेकर बड़ा अपडेट कप्तान शुभमन गिल ने दिया है।
अर्शदीप सिंह के डेब्यू पर बोले शुभमन गिल
केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह के डेब्यू पर भी अपडेट दिया है। अर्शदीप सिंह पर बोलते हुए कप्तान गिल ने कहा, ‘अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया है, लेकिन हम पिच को देखने के बाद आज शाम तक प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे।’ टीम इंडिया ने अब तक अपनी प्लेइंग 11 पर फैसला कर लिया होगा, लेकिन गिल अब इसका ऐलान टॉस के समय पर ही करने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह का इस टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा अंशुल कंबोज को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।
Shubman Gill said – "Arshdeep Singh has been asked to get ready but we will take a call on the Playing XI after looking at the pitch, by this evening". (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/tu3XbqvMdO
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 30, 2025
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं अर्शदीप
टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो वाइट बॉल जैसा प्रदर्शन अब रेड बॉल क्रिकेट में भी करना चाहेंगे। भले ही अर्शदीप सिंह ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो काउंटी क्रिकेट में खेल चुके हैं। जिसके कारण उनके पास इन परिस्थितियों में रेड बॉल से गेंदबाजी करना आता है। ओवल के मैदान पर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी ही होगी। इस मुकाबले में हार का मतलब है कि इंडिया 3-1 से टेस्ट सीरीज गंवा देगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जीतना है मुश्किल! आंकड़े बढ़ा रहे गिल-गंभीर की परेशानी