IND vs ENG: वनडे सीरीज 3-2 से जीतने के बाद इंडिया अंडर-19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हमजा शेख ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को हार से बचा लिया है। चौथी पारी में इंग्लिश टीम को जीत दर्ज करने के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड की टीम ऑल आउट नहीं हुई और मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो गई। जिसके कारण ही अगला मुकाबला अहम बन गया है।
टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन
इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद उन्होंने शतक भी जड़ दिया। जिसके कारण ही टीम ने पहली पारी में 540 रन बना डाले। जिसके जवाब में इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 439 रन बनाए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटी रॉकी ने 93 रनों की बेहद अहम पारी खेली। दूसरी पारी में भारत ने 248 रन बनाए। माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम को 350 रनों का लक्ष्य मिला। खराब हो रहे विकेट को देखते हुए मुकाबला टीम इंडिया के नाम हो सकता था। हालांकि इग्लिंश टीम के लिए दूसरी पारी बल्लेबाजी अच्छी हुई।
हमजा शेख ने बचाई इंग्लैंड की लाज
मुकाबले के आखिरी दिन दबाव में उतरी इंग्लिश टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान हमजा शेख ने 112 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही मुकाबला खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए। थॉमस रयू ने भी 50 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के गेंदबाज दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके। हमजा शेख ने छोटी-छोटी पार्टनरशिप बनाकर अपनी टीम की हार टाल दी। वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: 27 रनों पर सिमटने के बाद घबराया वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड! दिग्गजों की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग