---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: प्रिंस ने जीत लिया किंग का दिल, गिल की शानदार पारी पर आया विराट कोहली का रिएक्शन 

IND vs ENG: दिग्गज विराट कोहली भी शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित हो गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए। जिसके बाद किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर गिल की जमकर तारीफ करते हुए स्टोरी डाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 5, 2025 23:32
Virat Kohli on Shubman Gill
Virat Kohli on Shubman Gill

IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी न सिर्फ फैंस को बल्कि बड़े-बड़े दिग्गजों को भी अपना फैन बना लिया है। सभी स्टार खिलाड़ियों के साथ ही साथ दिग्गज विराट कोहली भी गिल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित हो गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए। जिसके बाद किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर गिल की जमकर तारीफ करते हुए स्टोरी डाली है।

गिल की शानदार पारी पर बोले विराट कोहली 

दिग्गज विराट कोहली ने जब इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो सभी हैरान रह गए थे। उनकी जगह नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल ने कोहली को नंबर 4 पर रिप्लेस किया। इस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने के बाद तो गिल को रोकना ही मुश्किल हो गया है। पिछली 4 पारियों में गिल ने 3 शतक जड़े हैं। गिल की शानदार बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘बहुत बढ़िया खेले स्टार बॉय। इतिहास को फिर से लिख रहे हो। यहाँ से आगे और ऊपर की ओर बढ़ते रहो। तुम यह सब पाने के हकदार हो।’

---विज्ञापन---

शुभमन गिल ने रचा है इतिहास 

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अब तक खेले मैचों में जमकर रन बनाए हैं। गिल ने 2 मैचों की 4 पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बना चुके हैं। इस दौरान गिल ने 2 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है। गिल को इन मुकाबलों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा का भी साथ मिला है। जिसके कारण ही टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रही है। गिल इसके साथ ही एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने बर्मिंघम में 430 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने बतौर कप्तान रच दिया इतिहास, 5 बड़े रिकॉर्ड कर लिए अपने नाम

First published on: Jul 05, 2025 11:32 PM

संबंधित खबरें