IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह के बाद ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट की तलाश बीसीसीआई शुरू कर दी चुकी है। आखिरी टेस्ट मैच में ईशान किशन नहीं बल्कि तमिलनाडु का स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन सकता है।
किशन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा पंत का रिप्लेसमेंट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन आखिरी टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण ही टीम मैनेजमेंट तमिलनाडु के उभरते हुए खिलाड़ी एन जगदीशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ जोड़ सकता है। घरेलू क्रिकेट में जगदीशन ने बल्ले से साथ शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही वो रेस में आगे नजर आ रहे हैं। आईपीएल में जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए थे। जिसके कारण ही उनका आईपीएल करियर बहुत ही छोटा रहा है। जगदीशन अब वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं।
🚨
Tamil Nadu’s N Jagadeesan likely to replace Rishabh Pant in India squad
---विज्ञापन---✍️ @vijaymirror #ENGvIND #RishabhPant https://t.co/tNbmVwLwnF pic.twitter.com/BmjoUUaDzb
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 24, 2025
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है एन जगदीशन का रिकॉर्ड
साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जड़कर इतिहास रचने वाले एन जगदीशन ने लिस्ट ए में 64 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 57 शिकार किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जगदीशन ने 52 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 147 शिकार किए हैं। टी20 फॉर्मेट में जगदीशन ने 66 मैचों में 31.38 की औसत से 1475 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत का खेलना हुआ तय, जानिए किस नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी?