IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिराज का आक्रामक अंदाज दिखा था। दूसरी पारी में बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोश के साथ जश्न मनाया। जिसके कारण ही आईसीसी ने उन पर 15 प्रतिशत मैच की जुर्माना लगा दिया था। जिसको लेकर अब इंग्लिश दिग्गज ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सिराज को अब इंग्लैंड के खिलाड़ी का साथ मिला है।
मोहम्मद सिराज को मिला इंग्लिश दिग्गज का साथ
बेन डकेट के विकेट का आक्रामकता के साथ जश्न मनाना मोहम्मद सिराज को भारी पड़ गया। जिसको लेकर इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए ब्रॉड ने कहा, ‘सिराज पर डकेट के साथ बहस के लिए 15% का जुर्माना लगाया गया, जो मुझे सच में बहुत मजाकिया लगा। उन्होंने एक बड़े विकेट का जश्न मनाने के अलावा कुछ भी गलत नहीं किया था।’ सिराज लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इससे पहले जैक क्रॉली से भी भिड़ चुके थे। वहीं गेंद बदलने के लेकर अंपायर के साथ भी सिराज ने बहस की थी।
Stuart Broad said “Siraj got 15% fined for his Altercation with Duckett which I thought was ridiculous if I am honest – he didn’t do anything wrong apart from celebrating a huge wicket”. [For The Love of Cricket Podcast] pic.twitter.com/8VzXMmCrQa
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
---विज्ञापन---
गेंद के साथ बल्ले से भी सिराज ने दी उम्मीद
लीड्स टेस्ट मैच में फेल होने के बाद सिराज ने शानदार कमबैक किया था। बर्मिंघम टेस्ट मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी सिराज ने गेंद के साथ 4 विकेट अपने नाम किया था। जिसके बाद दिन के अंत में सिराज ने बल्ले के साथ भी कमाल किया था। हालांकि खराब किस्मत के कारण सिराज आउट हो गए। जिसके कारण ही टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि सिराज अपनी लय अगले 2 टेस्ट मैचों में भी बरकरार रखें।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हारते-हारते बची इंग्लिश टीम, टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीता दिल