---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन दिखा शानदार नजारा, दिग्गज मिताली राज को मिला बड़ा सम्मान

IND vs ENG: लॉर्ड्स में होने वाले सभी मुकाबले के दौरान स्टार खिलाड़ियों को एमसीसी बेल को रिंग करने का सम्मान दिया जाता है। मौजूदा मुकाबले में 3 भारतीय खिलाड़ियों को ये सम्मान दिया गया है। जिसमें मिताली राज का नाम भी शामिल हो गया है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 13, 2025 16:55
Mithali Raj
Mithali Raj

IND vs ENG: क्रिकेट में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को ऐतिहासिक कहा जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां पर दिन की शुरुआत बेल को रिंग करके होती है। लॉर्ड्स में होने वाले सभी मुकाबले के दौरान स्टार खिलाड़ियों को एमसीसी बेल को रिंग करने का सम्मान दिया जाता है। मौजूदा मुकाबले में 3 भारतीय खिलाड़ियों को ये सम्मान दिया गया है। जिसमें मिताली राज का नाम भी शामिल हो गया है।

मिताली राज को मिला बड़ा सम्मान

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले  भारतीय दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बेल बजाया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। संन्यास के बाद मिताली अब कमेंट्री करते हुए नजर आती है। भारतीय महिला टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जिसके कारण ही मिताली राज लंदन में हैं। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने घंटी बजाई थी। वहीं पहले दिन सचिन तेंदुलकर को ये सम्मान मिला था। दूसरे दिन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। भारतीय टीम ने इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

शानदार रहा है मिताली राज का करियर 

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार महिला क्रिकेटर रह चुकी मिताली राज ने 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में राज ने 232 मैच खेले हैं। इस दौरान 50.68 की औसत से मिताली ने 7805 रन बनाए हैं। वनडे में राज ने 7 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं। टी20I फॉर्मेट में मिताली राज ने 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। महिला क्रिकेट में ऐसे आंकड़े बेहद कम खिलाड़ियों के ही हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स से आई खुशखबरी, जीत के लिए इंग्लैंड को इतने रनों पर करना होगा ऑलआउट!

First published on: Jul 13, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें