IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण अब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। सीरीज में बराबरी करने के लिए टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी। जिसके लिए खिलाड़ी अभी से तैयारी कर रहे हैं। इस बीच कप्तान शुभमन गिल के साथ ही साथ 6 खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर में पहला अभ्यास सत्र मिस किया। ये खिलाड़ी फिलहाल चौथे टेस्ट मैच से पहले आराम कर रहे हैं।
शुभमन गिल सहित 6 खिलाड़ी कर रहे हैं आराम
भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच की तैयारी में लग गई है। हालांकि पहले अभ्यास सत्र में रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी भी नेट्स में नहीं नजर आए। इंजरी के जूझ रहे ऋषभ पंत भी नेट्स में नहीं दिखे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी आराम करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिलहाल आराम कर रहे हैं। 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में मुकाबले के 3 दिन पहले खिलाड़ी आराम करना चाहते हैं। जिससे वो फ्रेश होकर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उतर सके।
Players not in practice today – Manchester
Shubman
Washi
Nitish
Rishabh
KL Rahul
Bumrah
Other are in @RevSportzGlobal#ENGvIND— Rohit Juglan (@rohitjuglan) July 20, 2025
---विज्ञापन---
इंजरी की समस्या से जूझ रही है टीम इंडिया
ऋषभ पंत फिलहाल फिट हो रहे हैं। इसके अलावा आकाशदीप भी अब पूरी तरह से फिट होने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में खबर आ गई कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी फिटनेस के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इस समस्या से भी जूझना पड़ेगा। चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक खिलाड़ी का डेब्यू होना भी लगभग तय नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? डरा रहे हैं आंकड़े