---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test Day 5 Highlights: ओवल में हो गया ‘चमत्कार’, टीम इंडिया ने पलट डाली हारी हुई बाजी, सीरीज 2-2 से बराबर

IND vs ENG 5th Test Day 5 Highlights: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 6 रनों से हराया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 4, 2025 16:35
IND vs ENG LIVE

IND vs ENG 5th Test Day 5 Highlights: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 6 रनों से हरा दिया है। आखिरी दिन जीत के लिए इंग्लैंड को 35 रनों की दरकार थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ओवल में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए पूरी बाजी को पलट डाला। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 से बराबर भी कर दिया है। 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बूते दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी इनिंग में 5 और मैच में कुल 9 विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया की इस जीत को सालों-साल याद रखा जाएगा।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
16:28 (IST) 4 Aug 2025
ओवल में हो गया चमत्कार

ऐतिहासिक पल के गवाह हम सभी बने हैं। सिराज ने गस एटिंकसन को क्लीन बोल्ड करते हुए मैच को खत्म कर दिया है। इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर सिमट गई है और भारत ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया है। कमाल का मैच। हीरो एक बार फिर मोहम्मद सिराज बने हैं। वाह मियां भाई।

16:18 (IST) 4 Aug 2025
इंग्लैंड को 10 रनों की दरकार

अब जीत के लिए इंग्लैंड को 10 रन चाहिए और भारत एक विकेट दूर है। यह मैच किस तरह जाएगा अब यह कहना बड़ा मुश्किल है। मगर रोमांच अपने चरम पर है और हर गेंद में कुछ ना कुछ घट रहा है।

16:09 (IST) 4 Aug 2025
ओवल में पलट गई बाजी

ओवल में बाजी पूरी तरह से पलट गई है। टंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। अब जीत भारत से सिर्फ एक विकेट दूर है। क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गए हैं।

15:58 (IST) 4 Aug 2025
चरम पर रोमांच

रोमांच अपने चरम पर है। भारत को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए और इंग्लैंड अभी भी जीत से 19 रन दूर है। भारतीय गेंदबाजों ने अचानक इस मुकाबले में जान फूंक दी है। हर कोई अपने पैरों पर खड़ा हो गया है। अब जीत चाहे किसी की भी हो मगर ओवल में इस बल्ले और गेंद के बीच जारी इस लड़ाई को याद रखा जाएगा।

15:51 (IST) 4 Aug 2025
ओवरटन भी चले पवेलियन

ओवल में बाजी फिर पलट रही है। सिराज ने ओवरटन को 9 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है। ओवरटन 9 रन बनाकर चलते बने हैं। इस मैच में अलग ही जान आ गई है और अब नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है।

15:39 (IST) 4 Aug 2025
बाल-बाल बचे एटकिंसन

इस मैच में सबकुछ घट रहा है। ओवरटन के आउट होते ही अगली ही गेंद पर गस एटकिंसन का कैच लगभग स्लिप में पहुंच ही गया था। बॉल राहुल से थोड़ा सा दूर रह गया।

15:33 (IST) 4 Aug 2025
पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। जेमी ओवरटन ने लगातार दो चौके लगाकर जबरदस्त शुरुआत कर दी है।

15:21 (IST) 4 Aug 2025
एक कैच से पलट गई बाजी

मोहम्मद सिराज द्वारा छोड़ा गया कैच टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ा है। हैरी ब्रूक की शतकीय पारी ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला।

14:17 (IST) 4 Aug 2025
टीम इंडिया को नहीं मिलेगा बारिश का भी साथ

पांचवें दिन बारिश होने के चांस 60 प्रतिशत हैं। मगर भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि पहले सेशन में बारिश होने के चांस सिर्फ 5 प्रतिशत हैं।

13:20 (IST) 4 Aug 2025
गेंदबाजों को लगाना होगा जोर

चौथे दिन स्टंप होने से पहले आखिरी आधे घंटे में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन पांचवें दिन की शुरुआत में भी करके दिखाना होगा।

13:01 (IST) 4 Aug 2025
जीत की दहलीज पर इंग्लैंड

इंग्लैंड जीत की दहलीज पर खड़ी है। सिर्फ 35 रनों की दरकार है और 4 विकेट बचे हुए हैं। भारतीय टीम को अब कोई चमत्कार ही इस मैच में जीत दिला सकता है।

First published on: Aug 04, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें