IND vs BAN Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार सूर्या एंड कंपनी एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. फॉर्म और कागज पर भारतीय टीम बांग्ला टाइगर्स के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई दे रही है. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी जबरदस्त फॉर्म में है. वहीं, तिलक और कप्तान सूर्यकुमार के भी बल्ले से रन निकल रहे हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, तो हार्दिक पांड्या ने गेंद से खासा प्रभावित किया है. दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी सुपर 4 की शुरुआत श्रीलंका को हराकर की है.
कैसी खेलती है दुबई की पिच?
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनी है. दुबई की पिच पर अब तक बल्ले और गेंद के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली है. शुरुआत में बल्लेबाजों को आंखें जमाने के लिए क्रीज पर समय देना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रिंकू की एंट्री! बुमराह भी करेंगे आराम? बांग्लादेश के खिलाफ बदली नजर आएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
हालांकि, सेट होने के बाद बैटर्स ने खूब रन बटोरे हैं. पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिली है. टीम की ओर से कुलदीप का जादू इसी ग्राउंड पर जमकर चला है. मगर इस टूर्नामेंट में अब तक एक बार फिर दुबई में कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
दुबई स्टेडियम ने अब तक कुल 117 मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 53 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, 63 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है. यानी चेज करना इस मैदान पर थोड़ा ज्यादा आसान रहा है. पहली पारी का औसतन स्कोर 139 रहा है, दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 123 है.
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेलते हुए 212 रन ठोके थे, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी है. श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए दुबई में 184 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर चुकी है.
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत अब तक कुल 15 बार हो चुकी है. इसमें से 13 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है. वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ 2 मैचों में मैदान मारा है. हालांकि, बांग्लादेश को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि सूर्या एंड कंपनी को बांग्ला टाइगर्स से सतर्क रहना होगा.