Reasons Virat Kohli May Retire: ऑस्ट्रेलिया दौरे द्वारा विराट कोहली ने टीम इंडिया की जर्सी में वापसी की. वो तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के पिछले दो मैच भूलने लायक रहे हैं. पर्थ और एडिलेड में कोहली शून्य पर आउट हो गए. कोहली के रिटायरमेंट की अफवाहें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस चीज का जिक्र हो रहा है. कोहली को फैंस 2027 का वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालंकि, कुछ कारणों से लगता है कि सिडनी में होने वाले अगले और सीरीज के आखिरी वनडे के बाद कोहली रिटायरमेंट ले सकते हैं.
1. प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
विराट कोहली की वनडे में वापसी को लेकर फैंस बहुत उत्साहित थे. दो मैचों में कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. अगर तीसरे वनडे में भी विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है, तो वो अपने करियर का अंत करने का फैसला कर सकते हैं. खैर, कोहली को फैंस लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं.
2. एडिलेड में हाथ उठाकर दिए थे संकेत
विराट कोहली जब एडिलेड में शून्य पर आउट हुए थे, वो पवेलियन लौटते समय फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी थी. इसी बीच विराट कोहली ने अपना हाथ ऊपर करके फैंस के सम्मान को स्वीकार किया था. इस इशारे के बाद से फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि किंग अपने संन्यास के करीब हैं और सिडनी उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है.
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup जीतने के बावजूद ट्रॉफी की घर वापसी नहीं होगी आसान! BCCI को जवाब देने के लिए PCB ने बनाया नया प्लान
3. 2027 वर्ल्ड कप काफी दूर है
फैंस विराट कोहली को 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, ये दो साल दूर है और कोहली का अभी जैसा प्रदर्शन रहा है, उनके लिए दो साल तक टीम में बने रहना मुश्किल है. कोहली वर्ल्ड कप में बचे समय को ध्यान में रखते हुए सिडनी वनडे के बाद रिटायर हो सकते हैं.
4. कम वनडे मैच होते हैं
पिछले कुछ सालों में टी20 पर फोकस बढ़ गया है और सभी देश अब सीमित ओवरों के इस फॉर्मेट पर फोकस करते हैं. अब वनडे क्रिकेट बेहद कम होता है और ऐसे में कोहली के लिए लगातार अच्छे टच में बने रहना मुश्किल है. टीम इंडिया वैसे भी 8 महीनों बाद वनडे खेल रही है. कोहली को भी ये बात पता है कि वो टीम इंडिया के लिए अब ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में वो संन्यास ले सकते हैं.
ADELAIDE OVAL INSTAGRAM POST FOR VIRAT KOHLI. 🐐♥️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 23, 2025
– A beautiful post for The King..!!!! pic.twitter.com/PVE9UY0ksL
5. युवा खिलाड़ियों की भरमार
भारतीय क्रिकेट में अभी काफी कंपटीशन है. कई सारे टैलेंटेड खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ रहा है. यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके वनडे में भी जगह बनाने के प्रयास में हैं. कोहली ने पहले भी कई बार कहा है कि वो किसी डिजर्विंग खिलाड़ी की जगह नहीं लेंगे. ऐसे में अगर सिडनी वनडे के बाद उन्हें लगता है कि वो अब टीम इंडिया में फिट नहीं बैठते हैं, तो अन्य प्लेयर्स को मौका देने के लिए रिटायर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘जगह पक्की नहीं…’, विराट कोहली को मिली चेतावनी, दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद भारतीय कोच ने दिखाया आईना










