IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. बारिश की आंख मिचौली के चलते मैच को 26 ओवरों का कर दिया गया है. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 136 रन लगाए हैं.
बारिश की वजह से कई बार मैच को रोका गया, जिसका इंडियन बैटर्स के खेल में साफतौर पर नजर आया. हालांकि, भारतीय टीम के 136 रन बनाने के बावजूद कंगारुओं के सामने 131 रनों का लक्ष्य है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि टारगेट को 137 का होना चाहिए था, तो छह रन कहां गए? आइए आपको पूरा गणित समझाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 रनों का टारगेट?
दरअसल, पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में बारिश ने कई बार खलल डाली. पहले मैच को 35 ओवर का किया गया, तो फिर बारिश आने पर मुकाबला 32 ओवर का हो गया. हालांकि, फिर इंद्र देव का प्रकोप देखने को मिला और मैच को ना चाहते हुए भी 26 ओवरों का करना पड़ा. ओवर कम होने की स्थिति में आईसीसी के नियमों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस प्रणाली के तहत टारगेट रिवर्स करके दिया गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली
इस मेथड का उपयोग बारिश से प्रभावित मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट सेट करने के लिए किया जाता है. लक्ष्य निर्धारित करते हुए कई बातों का ख्याल रखा जाता है जैसे – पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कितने विकेट गंवाए या उनका स्कोर क्या था, कितने ओवर का खेल हुआ. इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए टारगेट तय किया जाता है.
Poor Management from BCCI
— Mehar Sodhi (@gameonbysodhi) October 19, 2025
Pathetic idea to play Virat Kohli and Rohit Sharma directly in the Series of Australia without any Proper Game time before the Series!!!!!!! pic.twitter.com/0r2yuCSb79
कोहली-रोहित फ्लॉप
7 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. हिटमैन ने 14 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. पूरी पारी में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला. वहीं, विराट तो अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे. कोहली आठ गेंदें खेलने के बाद मिचेल स्टार्क की बॉल पर कैच देकर चलते बने. श्रेयस अय्यर और कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.