---विज्ञापन---

क्रिकेट

VIDEO: Rohit Sharma ने जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का, अपनी ही कार का तोड़ दिया शीशा 

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिटमैन बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलने वाले हैं. रोहित जिससे लिए जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित ने ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ा की उससे उन्होंने खुद का नुकसान कर लिया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 10, 2025 18:27
Rohit Sharma Hitting Six
Rohit Sharma Hitting Six

Rohit Sharma: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल में ही कप्तानी से हटाया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके कारण ही हाल के समय में वो बहुत ज्यादा समय नेट्स में बिता रहे हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास करने के बाद अब हिटमैन मुंबई के शिवाजी पार्क के नेट्स में समय बिता रहे हैं. जहां पर उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना ही नुकसान कर लिया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने किया अपना ही नुकसान 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस समय जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा लगातार 2 घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच अभिषेक नायर उनको अभ्यास कराते हुए नजर आए. नायर की मौजूदगी में हिटमैन ने स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के ही खिलाफ अच्छा खासा समय बिताया. इसी दौरान रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर एक गगनचुंबी छक्का जड़ा. जोकि सीधे उनकी ही लेम्बोर्गिनी कार के शीशे पर गिरी. जिसका कारण उनके कार का शीशा टूट गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस भी नजर आ रहे हैं.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘Rohit Sharma के साथ जो हुआ वो शुभमन गिल के साथ भी होगा’, टीम इंडिया की कप्तानी पर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

---विज्ञापन---

बल्ले के साथ हिटमैन को करना होगा कमाल 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शिवाजी पार्क में रोहित को अभ्यास करते हुए देखने के लिए लगभग 10 हजार पार्क इकट्ठा हो गए थे. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बाद से अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा कम किया है. जिसके कारण ही उनका वजन भी पहले बहुत कम हो गया है. टीम इंडिया में बने रहने के लिए अब रोहित शर्मा को हर वनडे सीरीज में बल्ले का दम दिखाना होगा. ऐसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज हिटमैन के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है. भारतीय टीम में बने रहने के लिए अब रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी भी खेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों का काम तमाम करेगी CSK? पिछले सीजन कटाई थी नाक

First published on: Oct 10, 2025 06:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.