IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें बेहद ही चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया को जिताने वाले रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट की ही कप्तानी से हटा दिया गया है. कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब रोहित बतौर बल्लेबाज ही प्लेइंग 11 में खेलने वाले हैं. ऐसे में उसके लिए वो खास तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हिटमैन की खास तैयारी की वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा कर रहे हैं खास तैयारी
टी20 विश्व कप 2024 के फौरन बाद रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद आईपीएल 2025 के दौरान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का फैसला कर लिया. अब रोहित सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसके लिए वो खास तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीने में लगातार जिम में मेहनत करके रोहित ने अपना वजन भी बहुत कम कर लिया है. वहीं पहले से बहुत ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के लिए रोहित ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी लंबा समय बिताया था. जहां पर वो अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं.
🚨 UPDATE ON ROHIT SHARMA's PRACTICE SESSION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2025
Practice involved two hours of batting against tall fast bowlers – There were days when he had two sessions, extended even when the staff informed him that the scheduled time was up. [Rohit Juglan from RevSportz]
He also did gym… pic.twitter.com/FnP8aOktll
ये भी पढ़ें: IPL 2026: पंजाब किंग्स की टीम को ऑक्शन से पहले लगा बड़ा झटका, अहम सदस्य ने तोड़ा फ्रेंचाइजी से नाता
हिटमैन कर रहे हैं खास तैयारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के लिए रोहित शर्मा ने 2 घंटे लगातार लंबे तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास किया. रोहित फिलहाल पहले से भी ज्यादा समय बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम में तभी बनी रहेगी. जब वो लगातार बल्ले से प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में अगर हिटमैन को आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 में टीम इंडिया के लिए खेलना है, तो उन्हें बल्ले से स्कोर करते हुए रहना पड़ेगा. अब लगातार 2 सीरीज फेल होने का रिस्क रोहित नहीं उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट के कमबैक मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 4 खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर