Suryakumar Yadav Toss Loss Streak Ended: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में बड़ा चमत्कार हुआ. टीम इंडिया पिछले कुछ मैचों से टॉस नहीं जीत पा रही थी और सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बैड लक खत्म कर दिया. बता दें कि तीसरे टी20 में सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सूर्या का सिक्का पिछले काफी समय से नहीं चल पा रहा था और अब जाकर उनकी किस्मत खुली है.
सूर्यकुमार यादव ने खत्म किया टीम इंडिया का बैड लक
सभी फॉर्मेट को मिला लिया जाए, तो टीम इंडिया ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एक भी टॉस नहीं जीता और गिल सभी टॉस हारे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में भी सूर्या की किस्मत खराब रही. दौरे पर लगातार 5 टॉस हारने के बाद आखिर सूर्या ने जीत दर्ज की. उन्होंने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. सूर्या ने आखिर टीम इंडिया का बैड लक खत्म कर दिया.
खुशी के मारे मिचेल मार्श को लगा लिया गले
सूर्यकुमार यादव टॉस जीतने और टीम इंडिया की टॉस में हार का सिलसिला खत्म करने से बेहद खुश नजर आए. टॉस जीतने के बाद सूर्या ने सेलिब्रेट किया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को गले लगा लिया. सूर्या का ये मजाकिया अंदाज देखने लायक रहा और सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. आप नीचे वीडियो में उनका रिएक्शन देख सकते हैं:
Mitchell Marsh hugged and congratulated Suryakumar Yadav on winning the toss. 🤣 pic.twitter.com/X3Qkas9xYE
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे T20I के लिए सूर्या-गंभीर ने बदल डाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू-हर्षित का कटा पत्ता
टीम इंडिया ने किए तीन बड़े बदलाव
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के साथ स्ट्रीक खत्म की और तीसरे टी20 के लिए तीन बड़े बदलाव का ऐलान किया. अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली. हर्षित राणा को दूसरे मैच में रन बनाने के बावजूद बाहर किया गया, वहीं संजू सैमसन और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ARSHDEEP, JITESH & SUNDAR REPLACES SANJU, HARSHIT & KULDEEP IN INDIA XI. pic.twitter.com/OFBzB0R85R
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 2, 2025
ये भी पढ़ें:- LIVE Updates | IND vs AUS 3rd T20I: टीम इंडिया के नाम हुआ पावरप्ले, गेंद के साथ चमके अर्शदीप










