---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Sanju Samson का छलका ‘दर्द’, बार-बार इग्नोर होने पर तोड़ी चुप्पी

Sanju Samson Sad on Getting Ignored ODI Team: संजू सैमसन भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन वनडे में उन्हें लगातार इग्नोर किया जा रहा है. सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था और उनका 50 से ज्यादा का औसत है. इतने अच्छे आंकड़े होने के बावजूद उन्हें वनडे में जगह नहीं मिलना चौंकाने वाली बात है. संजू का अब बार-बार इग्नोर होने पर दर्द छलका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 11, 2025 15:13
Sanju Samson Sad on Getting Ignored ODI Team
सैमसन का छलका 'दर्द'

Sanju Samson on Ignored in ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टी20 टीम में संजू सैमसन का नाम है लेकिन वनडे में उन्हें इग्नोर कर दिया गया है. ये चीज काफी समय से होती आ रही है. संजू ने वनडे में अपनी आखिरी पारी में शतक लगाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में उन्होंने ये पारी खेली थी. संजू ने टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. संजू को अपने करियर में कई बार टीम से अंदर-बाहर किया गया. अब उन्होंने बार-बार इग्नोर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

बार-बार इग्नोर होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी

संजू सैमसन का स्पोर्ट्स कास्ट पॉडकास्ट पर बात करते हुए वनडे में अपने पहले शतक और बार-बार टीम से बाहर होने पर दर्द छलका. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा पहला शतक साउथ अफ्रीका में आया था. मैं टीम के अंदर-बाहर हो रहा था और कुछ मैच खेल रहा था. मुझे अंदर ही अंदर पता था कि मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लायक था. हालांकि, जब तक आप लोगों के सामने खुद को साबित नहीं करते, आपको स्वीकार नहीं किया जाता.’

---विज्ञापन---

सैमसन ने आगे कहा, ‘उस शतक के बाद मुझे नहीं पता कि खिलाड़ी क्या बात कर रहे थे लेकिन मेरे दिमाग में मुझे पता चल रहा था कि मैं इस लेवल के लिए बना हूं. उस समय अंदरूनी तौर पर काफी चीजें बदल गई. वो सीरीज का निर्णायक मैच था और मुझे पता था कि अगर मैं परफॉर्म नहीं करूंगा, तो मुझे हटा दिया जाएगा. इसी वजह से जब मैंने मुश्किल समय में शतक लगाया, तो मैंने खुद से कहा कि मैं ये कर सकता हूं और मैं बड़ी चीजों के लिए बना हूं.’

ये भी पढ़ें:- वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कमजोरी बिगाड़ेगी खेल!

संजू सैमसन का वनडे में प्रदर्शन

संजू सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने जुलाई 2021 में अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था और इसके बाद से वो 16 वनडे मैच खेल चुके हैं और 14 बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. उन्होंने 510 रन बनाए हैं और उनका औसत 56.66 का है. इसी बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 108 का है. उन्होंने वनडे में एक शतक और अर्धशतक लगाया. उनका रिकॉर्ड देखकर साफ पता लग रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के साथ हुई ‘चीटिंग’! विवादित रन आउट पर मचा बवाल

First published on: Oct 11, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.