---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: जोश हेजलवुड की ‘हेकड़ी’ निकालने के लिए तैयार टीम इंडिया का ये तूफानी बल्लेबाज! पूर्व कोच का दावा

Former Coach Big Claim Regarding Abhishek Sharma: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज कल से शुरू होने वाली है. जोश हेजलवुड हाल ही में शानदार फॉर्म हैं और अभिषेक शर्मा के खिलाफ उनका मुकाबला देखने लायक होगा. भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने अब दावा किया है कि शर्मा अपने प्रदर्शन के दम पर जोश की हेकड़ी निकाल सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 28, 2025 10:35
Former Coach Big Claim Regarding Abhishek Sharma
हेजलवुड के लिए तैयार ये बल्लेबाज!

Abhishek Sharma Ready for Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत कल से होने वाली है. 29 अक्टूबर 2025 को दोनों देशों के बीच कैनबरा में पहला टी20 होने वाला है. अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाजी हैं और वो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उनके सामने जोश हेजलवुड के रूप में बड़ी चुनौती होगी, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. अब पूर्व भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने दावा किया है कि शर्मा उन्हें आउट ऑफ फॉर्म कर सकते हैं.

जोश हेजलवुड की हालत खराब करेंगे अभिषेक शर्मा?

अभिषेक नायर ने हाल ही में अभिषेक और हेजलवुड के मैचअप के बारे में बात की. उन्होंने दावा किया कि अभिषेक फॉर्म में रहे, तो वो हेजलवुड की हेकड़ी निकाल सकते हैं और पावरप्ले में खूब रन बटोर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं, तो हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म हो जाएंगे. वो पहली गेंद पर ही चौका-छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं. अगर आप पावरप्ले में डर बना देंगे, तो पूरी पारी में ये जारी रहेगा. अभिषेक शर्मा का गेम पर ये प्रभाव है. अगर वो 6 ओवर बल्लेबाजी कर लेते हैं, तो भारत 60 से 80 रन के बीच होगा. ये उनके बल्लेबाजी पार्टनर पर दबाव कम करके विरोधियों पर बढ़ा देगा.’

---विज्ञापन---

नायर ने आगे कहा, ‘हेजलवुड के खिलाफ उनकी परीक्षा होगी, क्योंकि वो अच्छी रिदम में हैं. हालांकि, मुझे महसूस होता है कि उन्हें IPL और साउथ अफ्रीका में खेलकर काफी अनुभव मिल चुका है. अभिषेक बिना डरे खेलते हैं और वो ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम बनाना चाहेंगे. उनके पास अच्छा मौका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सम्मान पाना बड़ी बात होती है. जितना मैं उन्हें जानता हूं, वो अपना नाम यहां बनाना चाहेंगे.’

ये भी पढ़ें:- ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे’, ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाने के बाद रोहित शर्मा की भारत वापसी, फैंस को ऐसे दिया तोहफा

अभिषेक शर्मा का हालिया प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा इस समय टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. भारत आखिरी बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एशिया कप के दौरान नजर आया था. इसी बीच 7 मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने 44.86 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे. इसी बीच उन्होंने कुल 32 चौके और 19 छक्के जड़े थे. पूरे टूर्नामेंट में अभिषेक ने 200.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कुल 3 अर्धशतक बनाए.

ये भी पढ़ें:- BAN vs WI: छक्का लगाया फिर भी अंपायर ने क्यों दिया आउट? आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा!

First published on: Oct 28, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.