IND vs AUS: भारतीय टीम के खिलाफ तीसरा टी20आई मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्लान में बड़ा बदलाव किया है. मेजबान टीम ने अब बचे हुए 2 मैचों से अपने सबसे बड़े सुपरस्टार को बाहर कर दिया है. 5 मैचों की सीरीज में तीसरे मुकाबले के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. बचे हुए 2 टी20 मैचों से पहले दोनों ही टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव करती हुई नजर आ रही है. जोश हेजलवुड के बाद अब और सुपरस्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हुआ है.
ट्रेविस हेड हुए बाकी 2 मैचों से बाहर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे और पांचवें टी20 मैच से पहले सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को रिलीज कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया का मैनेजमेंट चाहता है कि हेड एशेज सीरीज से पहले शेफील्ड शील्ड खेले. जहां पर वो साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनेंगे. ट्रेविस तस्मानिया के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. हेड भारत के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह से फेल हो गए थे, ऐसे में एशेज सीरीज से पहले वो घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में वापसी करना चाहेगी. हेड के टीम से बाहर होने के कारण अब चौथे टी20 मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को सीरीज जीतने के लिए चौथे टी20 मैच में धमाकेदार कमबैक करना होगा.
Travis Head is going to miss the Last to T20I matches against India,to prepare for Ashes series . pic.twitter.com/JYnbbQqpnT
— Telugu Dugout (@rutufc) November 3, 2025
ये भी पढ़ें: Womens World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया पर बरसा ‘छप्परफाड़’ पैसा, BCCI और ICC से मिलेंगे इतने करोड़
सभी दिग्गज खेल रहे हैं घरेलू क्रिकेट
सिर्फ ट्रेविस हेड ही नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन जैसे दिग्गज भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेविस हेड की जगह प्लेइंग 11 में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो सकती है. वहीं मार्कस स्टोइनिस को चौथे टी20 में सलामी बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है. घरेलू मैदान पर खेलने के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा दबाव में होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस सीरीज को अपने नाम करने का अच्छा मौका है. इंग्लिश टीम के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हारकर भी दिल जीत ले गईं अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, भारत से World Cup फाइनल के बाद दिया भावुक बयान










