---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: कैनबरा के बाद दूसरे T20I में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम का मिजाज

IND vs AUS 2nd T20I Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा. दूसरे टी-20 में भी बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश होने के चांस काफी कम हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 29, 2025 18:52
IND vs AUS 2nd T20I Weather

IND vs AUS 2nd T20I Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. कैनबरा के मैदान पर टीम इंडिया 9.4 ओवर के खेल के बाद काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया.

सीरीज का पहला गेम तो बारिश ने बर्बाद कर दिया अब हर किसी की निगाहें दूसरे टी-20 मुकाबले पर टिकी हैं. फैन्स को यह डर सता रहा है कि कहीं कैनबरा की तरह ही मेलबर्न में भी इंद्र देव मैच का मजा किरकिरा ना कर दें. आइए आपको बताते हैं दूसरे टी-20 मैच में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज.

---विज्ञापन---

दूसरे टी-20 में कैसा रहेगा मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है. मेलबर्न में मैच के दिन पूरे समय बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश होने के चांस काफी कम हैं. यानी कैनबरा की तरह मेलबर्न में कम से कम फैन्स को मायूस होकर घर लौटना नहीं पड़ेगा.

बारिश की वजह से दूसरे टी-20 मैच का मजा किरकिरा नहीं होगा. कैनबरा में बारिश के चलते पहली बार खेल रुका, तो मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया. हालांकि, चंद ओवरों के खेल के बाद ही फिर से बारिश का आगमन हो गया और उसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से आई बुरी खबर, लाइफ सपोर्ट पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ा रहा क्रिकेटर

फॉर्म में लौटे गिल-सूर्या

मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में दो बड़े पॉजिटिव रहे. वनडे सीरीज में रनों के लिए तरसते हुए नजर आए शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में दिखाई दिए. गिल ने महज 20 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

वहीं, सूर्या ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 24 गेंदों पर 39 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान सूर्यकुमार ने 3 चौके और 2 सिक्स जमाए. हालांकि, अभिषेक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए.

First published on: Oct 29, 2025 06:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.