ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट से पर्थ वनडे मैच जीत लिया. डकवर्थ लुईस नियम के कारण ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवरों में 131 रनों का लक्ष्य मिला. कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया अब सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.
India vs Australia 1st ODI Highlights in Hindi: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मैच में कई बार बारिश का खलल पड़ने के कारण 26-26 ओवर ही मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बनाए. डकवर्थ लुइस नियम के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कटाई नाक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं शुभमन गिल मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली तो अपना खाता ही नहीं खोल सके तो वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी फेल हो गए. केएल राहुल ने 38 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने 31 रन बनाकर लड़ाई की. अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन बनाए. जिसके कारण ही भारत 26 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 136 रनों पर तक पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमन को 2-2 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में इस खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से मिली कैप
ऑस्ट्रेलिया को मिली शानदार जीत
डकवर्थ लुइस नियम के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. ट्रेविस हेड सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस दौरान कप्तान मिचेल मार्श ने जिम्मेदारा संभाली और नाबाद 46 रनों की पारी खेली. जोश फिलिप ने 37 रनों की अहम पारी खेली. वहीं अंत में मैट रेनशॉ ने नाबाद 21 रन बनाए. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से मैच जीत गई. इसी के साथ सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे निकल गई है. टीम इंडिया लगातार 8 वनडे मैच जीतकर आ रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनका विजय रथ रोक दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर क्यों ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रनों का टारगेट? समझिए पूरा गणित
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोश फिलिप के तौर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने उनका शानदार कैच पकड़ा. फिलिप ने 37 रन सिर्फ 29 गेंदों पर बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 100 रन बनाए हैं. मार्श की टीम को 10 ओवर में सिर्फ 31 रन ही बनाने हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब उन्हें 12 ओवर में सिर्फ 48 रन ही चाहिए. भारतीय गेंदबाज बेहद औसत दर्जे के नजर आए हैं. जिसके कारण ही आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रही है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8वें ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है. मैथ्यू शॉर्ट 8 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए हैं. उन्हें अब 18 ओवर में जीत के लिए 86 रनों की जरुरत है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब मैच में बहुत आगे निकल गई है. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. उन्हें अब जीत के लिए 19 ओवर में 87 रन ही चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे ओवर में ही ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया है. हेड 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 11 रन बनाए हैं.
डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 131 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतर गई है. जहां ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. भारतीय टीम के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 26 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत के लिए 26 ओवरों में सिर्फ 131 रन ही बनाने हैं.
बारिश के कारण पर्थ वनडे मैच 26-26 ओवर का खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए हैं. अंत में केएल राहुल ने 38 रन बनाए तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने भी नाबाद 19 रन बनाए. जिसके कारण ही भारत अंत में सम्मानजनक स्कोर रन पहुंच सका.
भारतीय टीम ने 7वां विकेट गंवा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 38 रन बनाकर तो वहीं हर्षित राणा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों ही विकेट मिचेल ओवेन को मिला. टीम इंडिया ने 25 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 123 रन ही बनाए.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर 10 गेंदों में दस रन बनाकर मैथ्यू कुहनेमन का शिकार बने. सुंदर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. टीम इंडिया ने 24 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 118 रन ही बनाए हैं.
भारतीय टीम ने 20 ओवर में अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. इसी के साथ 20 ओवर में भारत ने 5 विकेट गंवाकर 84 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल ने 38 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. उसके बाद वो मैथ्यू कुहनेमन का शिकार बने.
पर्थ में एक बार फिर से बारिश रुक गई है. जिसके कारण ही अंपायरों ने मैच 26-26 ओवर का कर दिया है. भारतीय टीम को खेल दोबारा शुरू होने पर तेजी से बल्लेबाजी करने होगी. फिलहाल भारत ने 16.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 52 रन बनाए हैं.
पर्थ स्टेडियम में जिस तरह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उससे चौथी बार टीम इंडिया की पारी बीच में रुकी है. मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 52 रन बनाए. बारिश से जब दोबारा मैच शुरू होगा, तो मैच 32 से भी कम ओवर का होगा. कम से कम 2 ओवर तो कटने तय हैं, अगर बारिश लंबी होती है, तो और भी ओवर काटे जा सकते हैं.
बारिश के खलल के कारण चौथी बार पर्थ वनडे में टीम इंडिया की पारी शुरू हुई है. ये मुकाबला अब 35 के बजाय 32-32 ओवर का होगा. टीम इंडिया को अब टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी. टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं.
पर्थ स्टेडियम में बार-बार बारिश आ रही है. जिसके कारण ही 14 ओवर के बीच तीसरी बार मैच रुका है. बारिश आने तक टीम इंडिया ने 14.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं. मैच अब 35-35 ओवर का होना है.
भारतीय टीम के नए उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी पर्थ वनडे में बुरी तरह से फेल हो गए हैं. अय्यर सिर्फ 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए हैं.
पर्थ में आखिरकार बारिश रुक गई है. जिसके कारण ही मैच अब एक बार फिर से शुरू हो गया है. हालांकि बारिश के कारण अब मैच 35 ओवर का हो गया है. हर गेंदबाज अब सिर्फ 7-7 ओवर ही फेंक पाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया का डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार स्कोर दिया जाएगा.
पर्थ में बारिश ने मैच का पूरा मचा किरकिरा कर दिया है. बारिश बार-बार वापस आ रही है, जिसके कारण मैच एक बार और फिर शुरू नहीं हो पा रहा है. 11.5 ओवर पर ही मैच रुका हुआ है. अगर बारिश इसी तरह चलती रही तो मैच रद्द भी हो सकता है.
पर्थ स्टेडियम से बड़ी खुशखबरी आई है. वहां एक बार फिर से बारिश रुक गई है. जिसक कारण उम्मीद लगाई जा रही है, जल्द ही दोबारा मैच शुरू हो सकता है. हालांकि अब ये मैच 50-50 का अब नहीं होने वाला है.
पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे मैच को लेकर बड़ी खबर आई है. इस मैच का 1-1 ओवर काट लिया गया है. जिसके कारण ही मैच 49 ओवर का होगा. अभी भी पर्थ में बारिश हो रही है. बारिश जितनी देर तक होगा, ओवर उतने ज्यादा ही कटते जाएंगे. अब देखना है कि यह वनडे मैच बारिश रूकने के बाद कितने ओवर का बचेगा.
पर्थ स्टेडियम में बारिश बार-बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रही है. एक बार फिर से बारिश के कारण मैच बीच में रुक गया है. 11.5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 37 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर अभी भी क्रीज पर टिके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अब बारिश रुक गई है. जिसके कारण ही मैच दोबारा शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए हैं. मैदान पर अभी अक्षर पटेल 1 रन तो वहीं श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच अब 50 की जगह 49 ओवर का होगा.
पर्थ स्टेडियम में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण ही मैच को बीच में रोकना पड़ा है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश जल्द ही रुक सकती है. बारिश आने तक टीम इंडिया ने 8.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 25 रन ही बनाए हैं.
भारतीय टीम ने सिर्फ 25 रनों ही पर 3 विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल अपने वनडे कप्तानी डेब्यू मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने हैं. रोहित-विराट के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहद खराब शुरुआत मिली है. दिग्गज विराट कोहली बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. रोहित के बाद विराट का कमबैक भी खराब हो गया है. टीम इंडिया ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट गंवाकर 24 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम को पर्थ वनडे मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. 7 महीने के बाद कमबैक कर रहे रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद 14 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है. कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.
224 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं. कुछ मिनट में रोहित सलामी बल्लेबाजी करने पर्थ स्टेडियम में उतरने वाले हैं.
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे मैच में मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कुछ समय के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 को लेकर चौंकाने वाला फैसला किया है.
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. पर्थ स्टेडियम मे बारिश रूक गई है. जिसके कारण अब मैदान से कवर हट रहे हैं. अंपायर फिलहाल मैदान और पिच का जायजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम ने वार्म-अप करना स्टार्ट कर दिया है.
पर्थ में फिलहाल बारिश हो रही है. अगर बारिश अगले 15 दिन में नहीं रुकी तो मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. इस मैच में टॉस 8:30 पर होना है. वहीं मुकाबला 9 बजे सुबह से खेला जाएगा. बारिश रुकने के बाद स्टेडियम को खेलने के लिए तैयार करने में भी समय लगेगा. ऐसे में मैच समय से नहीं शुरू हो जाएगा. मैच से जुड़ी और अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...
पर्थ के मौसम की ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरा लेख:IND vs AUS: रद्द हो सकता है पहला वनडे मैच, फैंस के बीच बढ़ी टेंशन, सामने आया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा 224 दिनों के बाद इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों ने आखिरी बार 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन अब मैच से पहले खराब मौसम ने फैंस की टेंशन को बढ़ा दिया है. फिलहाल पर्थ में बारिश हो रही है, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs AUS: पर्थ में हो रही बारिश, फैंस की बढ़ी टेंशन, देरी से शुरू हो सकता है मैच










