भारतीय टीम ने सिर्फ 25 रनों ही पर 3 विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल अपने वनडे कप्तानी डेब्यू मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने हैं. रोहित-विराट के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
India vs Australia 1st ODI live Score in Hindi: पर्थ स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि 224 दिनों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा फैंस को ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल भी इस मुकाबले से अपनी वनडे कप्तानी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
कुलदीप को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह
भारतीय टीम ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला करके स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू का मौका मिला है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कप्तान शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में इस खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से मिली कैप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 ऐसी आ रही है नजर
नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया को खेलने वाली है. इस मैच में एडम जंपा, जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी नहीं नजर आने वाले हैं. उनके बिना ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन और जोश हेजलवुड नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘क्रिकेट के भगवान’ का एक और महारिकॉर्ड तोड़ेंगे Virat Kohli! 148 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
कैसी होगी पर्थ स्टेडियम की पिच? | कैसा रहेगा पहला वनडे मैच में मौसम? | कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच?
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहद खराब शुरुआत मिली है. दिग्गज विराट कोहली बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. रोहित के बाद विराट का कमबैक भी खराब हो गया है. टीम इंडिया ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट गंवाकर 24 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम को पर्थ वनडे मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. 7 महीने के बाद कमबैक कर रहे रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद 14 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है. कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.
224 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं. कुछ मिनट में रोहित सलामी बल्लेबाजी करने पर्थ स्टेडियम में उतरने वाले हैं.
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे मैच में मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कुछ समय के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 को लेकर चौंकाने वाला फैसला किया है.
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. पर्थ स्टेडियम मे बारिश रूक गई है. जिसके कारण अब मैदान से कवर हट रहे हैं. अंपायर फिलहाल मैदान और पिच का जायजा ले रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम ने वार्म-अप करना स्टार्ट कर दिया है.
पर्थ में फिलहाल बारिश हो रही है. अगर बारिश अगले 15 दिन में नहीं रुकी तो मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. इस मैच में टॉस 8:30 पर होना है. वहीं मुकाबला 9 बजे सुबह से खेला जाएगा. बारिश रुकने के बाद स्टेडियम को खेलने के लिए तैयार करने में भी समय लगेगा. ऐसे में मैच समय से नहीं शुरू हो जाएगा. मैच से जुड़ी और अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...
पर्थ के मौसम की ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरा लेख:IND vs AUS: रद्द हो सकता है पहला वनडे मैच, फैंस के बीच बढ़ी टेंशन, सामने आया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा 224 दिनों के बाद इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों ने आखिरी बार 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन अब मैच से पहले खराब मौसम ने फैंस की टेंशन को बढ़ा दिया है. फिलहाल पर्थ में बारिश हो रही है, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs AUS: पर्थ में हो रही बारिश, फैंस की बढ़ी टेंशन, देरी से शुरू हो सकता है मैच